bhagalpur news. गांजा तस्कर गिरफ्तार, 11.70 किलो गांजा बरामद

तातारपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक गांजा तस्कर को 11.70 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया.

By ATUL KUMAR | May 17, 2025 1:00 AM

भागलपुर. तातारपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक गांजा तस्कर को 11.70 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया. जिसकी पहचान बबरगंज थाना क्षेत्र के सकरूल्लाचक निवासी निरंजन साह के रूप में हुई है, जो वर्तमान में तातारपुर थाना क्षेत्र के वाजिद अली लेन में रह रहा था. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध शराब, हथियार व नशीले पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई. 16 मई को मिली गुप्त सूचना के आधार पर दंडाधिकारी की उपस्थिति में तातारपुर थानाध्यक्ष और उनकी टीम ने छापेमारी की. इस दौरान निरंजन साह के घर से गांजा जब्त किया गया. मौके पर ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में तातारपुर थाना कांड संख्या 62/25 के तहत एनडीपीएस एक्ट की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है