Bhagalpur News. तीनटंगा दियारा में गंगा का कटाव जारी, 16 घरों में दरार

तीनटंगा दियारा में गंगा का कटाव जारी.

By KALI KINKER MISHRA | October 30, 2025 7:33 PM

– तीनटंगा दियारा उत्तर में गंगा में अब तक 24 घर समाए

रंगरा प्रखंड के तीनटंगा दियारा उत्तर में गंगा नदी का भीषण कटाव जारी है. पिछले दस दिनों से गंगा की धारा तेजी से गांव की ओर बढ़ रही है. कटाव की विभीषिका ऐसी है कि अब तक 24 परिवारों के घर पूरी तरह नदी में समा चुके हैं, जबकि 16 परिवारों के घरों में दरार और झुकाव आ चुका है. ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. लोग दिन-रात अपने घर और सामान को बचाने में जुटे हैं.

ग्रामीणों ने बताया कि गंगा नदी के तीव्र बहाव से मिट्टी लगातार धंस रही है. तीनटंगा दियारा उत्तर के बलराम मंडल, लाल बहादुर मंडल, उमेश मंडल, पवन मंडल, रामदास, गंगादास, कबीर मंडल, संभू मंडल, ओमप्रकाश मंडल, संजय मंडल, राजकिशोर मंडल, मंगल मंडल, अरविंद मंडल, दुर्गा मंडल, चंदन मंडल, बलवीर मंडल, महेंद्र मंडल, सुशील मंडल, कुशो मंडल, अरुण मंडल, नरेश मंडल, चुन्नी मंडल उर्फ किशन मंडल, बालेसर चौधरी और धर्मी चौधरी के घर पूरी तरह गंगा नदी में विलीन हो चुके हैं.

वहीं, जिनके घरों में दरार और धसान आ चुका है, उनमें शंकर रजक, नूनु लाल मंडल, दिलीप मंडल, प्रभाष मंडल, अमिक मंडल, गुजो मंडल, राजेश मंडल, विजय मंडल, हीरालाल मंडल, मनोज मंडल, पूरन मंडल, वेदानंद दास, नीतीश कुमार, जीछो मंडल, महेंद्र मंडल और माखन मंडल शामिल हैं. इन परिवारों ने अपना सामान सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना शुरू कर दिया है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि 50 मीटर लंबे बोल्डर पिचिंग क्षेत्र में भी धसान देखा जा रहा है. इससे कटाव रोधी कार्य पर सवाल उठने लगे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय पर प्रभावी रोकथाम नहीं हुई, तो आने वाले दिनों में पूरा दियारा कटाव की चपेट में आ सकता है. ग्रामीण प्रशासन और बाढ़ नियंत्रण विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी स्थिति का निरीक्षण कर आवश्यक कदम उठाने की बात कही है. वहीं, अब तक प्रशासन की ओर से राहत या बचाव शिविर की कोई व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे लोगों में आक्रोश है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है