Bhagalpur News. बाइक चोर गिरोह का चार सदस्य गिरफ्तार, 5 मोटरसाइकिल बरामद
बाइक चोर गिरोह का खुलासा.
शहर में लगातार बढ़ रही बाइक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. कोतवाली और तिलकामांझी थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में आए दिन चोरी कि घटनाएं सामने आती थीं. जिसके बाद दोनों थाने की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन किया है. गिरोह से जुड़े चार अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की पांच मोटरसाइकिल बरामद किया है. 16 सितंबर को सबौर थाना क्षेत्र निवासी बिट्टू कुमार की बाइक कोतवाली थाना क्षेत्र से चोरी हुई थी.जांच में पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान का सहारा लिया और सबसे पहले एक नाबालिग को गिरफ्तार किया. पूछताछ में नाबालिग की निशानदेही पर गोड्डा जिले से शयन कुमार मंडल और अमन कुमार झा व दुमका जिले से उज्ज्वल कुमार को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों से चोरी की गई 5 मोटरसाइकिल बरामद की गईं. यह जानकारी कोतवाली थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने दी. इस दौरान सिटी डीएसपी अजय चौधरी और छापेमारी दल की टीम मौजूद रही. सिटी एसपी ने बताया कि शयन कुमार और अमन कुमार पहले भी गोड्डा जेल में चोरी के आरोप में रह चुका है. पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों को भी तलाश रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
