Bhagalpur News. पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का आत्मशुद्धि के लिए उपवास व संगोष्ठी संपन्न
अश्विनी चौबे का उपवास संपन्न.
लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की 123वीं जयंती के अवसर पर उनके पटना स्थित आवास महिला चरखा समिति सभागार में आयोजित संपूर्ण क्रांति, सशक्त लोकतंत्र और युवा शक्ति विषयक संगोष्ठी एवं आत्मशुद्धि उपवास कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ. कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री व जेपी सेनानी अश्विनी कुमार चौबे ने लोकतांत्रिक शक्ति की मजबूती, राजनीति में वाक शुचिता एवं आत्मशुद्धि के संकल्प के साथ एक दिवसीय उपवास रखा. कार्यक्रम में देशभर से आए सैकड़ों जेपी सेनानी, लोकतंत्र सेनानी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं युवा प्रतिनिधि शामिल हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए चौबे ने कहा कि जेपी की जयंती वंशवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण की राजनीति के विरुद्ध एक नई चेतना का दिवस है. आज हमें युवाओं को जेपी के संकल्पों से जोड़कर सशक्त भारत के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ना है. कार्यक्रम में जेपी आंदोलन के भुक्तभोगी सेनानियों और उनके परिजनों को सम्मानित किया गया. दिल्ली एवं विभिन्न राज्यों से आए प्रमुख अतिथियों में पूर्व सांसद कैलाश सोनी, पद्मश्री सुरेन्द्र किशोर, रीता किशोर, डॉ. किरण घई, पद्मश्री विमल जैन, जयप्रकाश महंथ, डॉ. एम.के. मधु, कमला प्रसाद, शंभू प्रसाद सिंह, विशाल सिंह, मनोज मिश्र, अर्जित चौबे, किरण, इंदू शरण, हरेन्द्र प्रताप, प्रकाश सहाय आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
