Bhagalpur news दो पक्षों के विवाद में गोलीबारी; युवक के पैर में लगी गोली, रेफर
दो पक्षों में मारपीट के दौरान जम कर हुई गोलीबारी में एक युवक को गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
कहलगांव गम्हरपुर गांव में शनिवार की रात दो पक्षों में मारपीट के दौरान जम कर हुई गोलीबारी में एक युवक को गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक की पहचान मनोज यादव का पुत्र शिवम कुमार(14) के रूप में हुई है. गोलीबारी की सूचना पर कहलगांव की पुलिस मौके पर पहुंच परिजनों के सहयोग से घायल युवक को कहलगांव अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में मौजूद डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर घायल युवक की बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. थानाध्यक्ष अतुलेश कुमार सिंह ने बताया कि कहलगांव थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. घटनास्थल से आधा दर्जन खोखा और दो पिलेट बरामद किया है. दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कराया गया है. एक पक्ष से मनोज यादव की पत्नी पूनम देवी ने धर्मेंद्र यादव समेत नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने एक पक्ष के मोतीलाल यादव के पुत्र रौशन कुमार, भोला यादव के पुत्र साधु यादव और बांके यादव के पुत्र शेखर कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया है. दूसरे पक्ष से मोतीलाल यादव की पत्नी कविता देवी ने मनोज यादव समेत आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि धर्मेंद्र यादव का खेत जोतने का पैसा दूसरे पक्ष के मनोज यादव के पास बाकी था. पैसा बकाया को लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था. सरस्वती पूजा के समय में भी दोनों पक्षों में झड़प हुई थी. ग्रामीणों के अनुसार दोनों पक्ष आपस में गोतिया है. दोनों पक्षों में लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था. शिवम कुमार गांव के ही बगल में भोज खाने गया था. एक पक्ष के लोगों ने वहीं से खींच कर उसके साथ मारपीट करने लगे. दूसरे पक्ष को जानकारी होने पर दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गयी. ग्रामीणों के अनुसार दोनों पक्षों ने अवैध हथियार से एक दर्जन से ज्यादा राउंड गोली चलायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
