Bhagalpur News. चुनाव प्रचार को लेकर तेलघी में हुई मारपीट मामले में दोनों पक्षों ने दर्ज करायी प्राथमिकी

तेलघी में चुनाव प्रचार में मारपीट मामला.

By KALI KINKER MISHRA | October 30, 2025 7:28 PM

– निवर्तमान विधायक सह एनडीए प्रत्याशी के पैतृक गांव में निर्दलीय प्रत्याशी के परिवार और ग्रामीणों के बीच हुई थी मारपीट

चुनावी प्रचार के दौरान निवर्तमान विधायक सह एनडीए प्रत्याशी ई. कुमार शैलेंद्र के पैतृक गांव तेलघी में निर्दलीय प्रत्याशी तुलसीपुर निवासी अवनीश कुमार की पत्नी, परिजनों व समर्थकों के साथ मारपीट मामले में दोनों पक्षों की ओर से खरीक थाना प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. केस दर्ज करते ही पुलिस छानबीन कर रही है.

एक पक्ष से तेलघी निवासी ग्रामीण सुनील झा ने अवनीश कुमार समेत 14 नामजद और 15-20 अज्ञात पर केस दर्ज कराया है. जिसमें कहा कि बुधवार की शाम करीब 04 बजे निर्दलीय विधायक प्रत्याशी अवनीश कुमार की पत्नी, माता, बेटा-बेटा, बहन, भांजा समेत उनके परिवार के अन्य महिला-पुरूष सदस्य और समर्थक मेरे मोहल्ले में चुनावी प्रचार कर रहे थे. सभी मेरे दरवाजे पर पहुंचे और ई. शैलेन्द्र मुर्दाबाद, नीतीश कुमार मुर्दाबाद, मोदी मुर्दाबाद का नारा लगाना शुरू कर दिया. जिसपर मैंने मना किया तो सभी महिला गाली देने लगी एवं अवनीश कुमार को फोन कर बुलाया. जिसके करीब आधा घंटा बाद अवनीश कुमार भी अपने 25-30 समर्थकों के साथ हरवे-हथियार साथ पहुंचे. सभी लोग घर घुसकर मेरे साथ मारपीट व तोड़फोड करने लगे. मुझे घर से खींच कर ले जाने लगा. बचाव के लिए आगे आयी घर की महिलाओं के साथ मारपीट व अभद्रता की गयी. भतीजी के गले से दो भर का सोने का चैन छीन लिया.

इधर, दूसरे पक्ष से निर्दलीय प्रत्याशी की मां वंदना देवी ने सुनील झा समेत 11 नामजद समेत कई अज्ञात पर केस दर्ज कराया है. जिसमें कहा है कि मैं अपने पुत्र का चुनाव प्रचार करने के लिए अपने परिवार के सदस्यों और समर्थकों के साथ तेलघी गांव गई थी. जैसे ही हमलोग झा टोला के पास पहुंचे आरोपितों ने कहा कि यह ई. शैलेंद्र का गांव है. इसलिए यहां किसी दूसरे को प्रचार नहीं करने देंगे. जिसपर मेरे साथ प्रचार में शामिल सभी लोगों ने कहा कि प्रचार करने का अधिकार सबको है. इसके बाद सभी आरोपित प्रचार टीम में शामिल सभी महिला एवं पुरुषों के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. जिसमें मेरा पोती, पोता, नाती, बहू, बेटी एवं समर्थक गंभीर रूप से घायल हो गया. मारपीट की दौरान मेरी बेटी के गले से तीन भर का सोने का चैन भी छीन लिया.आवेदन में यह भी है कि इस पूरे घटनाक्रम को ई. शैलेन्द्र के आदेश पर उनके गुंडों के द्वारा साजिश के तहत की है. दोनों पक्षों के सभी घायलों का इलाज खरीक पीएचसी में हुआ. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों द्वारा थाना में दिए गए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. घटना की जांच कर रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है