bhagalpur news. किसानों ने तकनीकी चुनौती व समस्याओं पर की चर्चा
आत्मा भागलपुर के तत्वावधान में बुधवार को कृषि विज्ञान केंद्र सबौर में किसान वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
आत्मा भागलपुर के तत्वावधान में बुधवार को कृषि विज्ञान केंद्र सबौर में किसान वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता आत्मा भागलपुर के परियोजना निदेशक प्रभात कुमार सिंह ने की. इस अवसर पर विभिन्न प्रखंडों से आए 37 महिला सहित कुल 80 प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया.
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों को रबी फसलों जैसे गेहूं, जौ, मसूर, चना, मटर आदि के उत्पादन एवं संरक्षण के साथ-साथ सब्जी उत्पादन और नवीन तकनीकी विधियों की जानकारी देना था. इस मौके पर किसानों ने अपनी समस्याओं और तकनीकी चुनौतियों पर वैज्ञानिकों से खुलकर चर्चा की. कार्यक्रम में डॉ अनिता कुमारी, वरिष्ठ वैज्ञानिक सह-उपाध्यक्ष, कृषि विज्ञान केंद्र सवती, डॉ ममता कुमारी, डॉ इंदु कुमारी, डॉ अर्जुन कुमार, डॉ संजय कुमार सिंह सहित कई वैज्ञानिक उपस्थित थे. उन्होंने रबी मौसम की फसलों में कीट एवं रोग प्रबंधन, बीज चयन, जैविक खाद के उपयोग तथा फसल सुरक्षा उपायों पर किसानों को विस्तार से जानकारी दी. परियोजना निदेशक प्रभात कुमार सिंह ने कहा कि किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए वैज्ञानिक पद्धति से खेती करना आवश्यक है. कहा कि आत्मा भागलपुर किसानों के हित में निरंतर कार्य कर रही है. कार्यक्रम का संचालन डॉ अनिता कुमारी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. संजय कुमार सिंह ने किया. कार्यक्रम में आत्मा के उप परियोजना निदेशक अशोक कुमार, तकनीकी प्रबंधक दीपक कुमार राय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
