TMBU News. पीबीएस बांका व जेपी कॉलेज नारायणपुर में प्रारंभ होगा विस्तार पटल

टीएमबी की खबरें.

By KALI KINKER MISHRA | September 12, 2025 11:17 PM

टीएमबीयू के दो कॉलेजों में शनिवार से विस्तार पटल प्रारंभ किया जाएगा. विस्तार पटल का उद्घाटन कुलपति प्रो. बिमलेंदु शेखर झा के द्वारा किया जाएगा. कुलसचिव डाॅ रामाशीष पूर्वे ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि यह व्यवस्था दूर – दराज के विद्यार्थियों की सहूलियत के लिए विस्तार पटल प्रारंभ किया जा रहा है. इसके माध्यम से दूर – दराज के विद्यार्थियों को आने कार्य के आने की जरूरत नहीं होगी. जानकारी दी गयी है कि पीबीएस कॉलेज बांका में सुबह दस बजे और जेपी कॉलेज नारायणपुर में दोपहर दो बजे विस्तार पटल का उद्घाटन कुलपति द्वारा किया जाएगा.

कोई भी कार्य नहीं रहेगा पेंडिंग, देर रात तक करेंगे कार्य – कुलपति

टीएमबीयू के प्रभारी कुलपति प्रो बिमलेन्दु शेखर झा ने कहा कि विवि में कोई भी काम पेंडिंग नहीं रहेगा. वे देर रात तक काम करेंगे. मालूम हो कि शुक्रवार को कुलपति श्री झा ने देर शाम तक संचिकाओं का निष्पादन किया. छात्रों की डिग्री पर भी हस्ताक्षर किये. कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय के समग्र विकास के प्रति वे प्रतिबद्ध और संकल्पित हैं. कुलपति के साथ कुलसचिव डॉ रामाशीष पूर्वे भी देर शाम तक कार्य कर रहे थे.

टीएमबीयू ने नियमित कर्मियाें की सेवा अवधि मान्यता पर मांगी अनुमति

टीएमबीयू ने 2003 में नियमित हुए कर्मियाें की सेवा अवधि डेली वेज पर काम शुरू करने की तिथि से मानने के लिए राजभवन से अनुमति मांगी है. इस मुद्दे पर नवनियमित कर्मचारी संघ के सचिव वीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि पूर्व कुलपति डॉ. राम आश्रय यादव के कार्यकाल में तृतीय और चतुर्थ वर्गीय समेत 365 कर्मियों को नियमित किया गया था. इनमें कुछ आगे चलकर डिमांस्ट्रेटर बने. इनकी सेवा 5 जून 2003 से मानी गई, जबकि कर्मियों की मांग है कि तिथि डेली वेज से गिनी जाए. हाईकोर्ट ने 71 कर्मियों के पक्ष में आदेश दिया, वहीं 61 का मामला अब भी लंबित है. पूर्व कुलपति जवाहर लाल के समय आदेश आने के बावजूद प्रक्रिया अटकी रही. मालूम हो कि कुल 71 मामलों में आगे की कार्रवाई को लेकर राजभवन से अनुमति मांगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है