TMBU. परीक्षा विभाग ग्राउंड फ्लोर पर शिफ्ट, सुरक्षा एजेंसी की बर्खास्तगी का निर्णय
टीएमबीयू का परीक्षा विभाग ग्राउंड फ्लोर पर शिफ्ट होगा.
हंगामा व मारपीट का साइट इफैक्ट टीएमबीयू में हंगामा व तोड़फोड़ के बाद शुक्रवार को विवि की सिंडिकेट की आकस्मिक बैठक बुलाई गयी. अध्यक्षता प्रभारी कुलपति प्रो. विमलेंदु शेखर झा ने की. हंगामा और तोड़फोड़ की जांच के लिए बनी कमेटी के सदस्य भी शामिल हुए. प्रो. एसडी झा ने बताया कि 25 सितंबर को हुई तोड़फोड़ के दौरान सुरक्षा एजेंसी के गार्ड भाग गए थे. निर्णय लिया गया कि परीक्षा विभाग को पूरी तरह ग्राउंड फ्लोर पर शिफ्ट किया जाएगा. वर्तमान में परीक्षा नियंत्रक पहली मंजिल पर बैठते हैं और विभाग से जुड़ी ज्यादातर शाखाएं भी वहीं हैं, जिस कारण छात्र वहां तक पहुंचते थे. अब परीक्षा नियंत्रक ग्राउंड फ्लोर पर बैठेंगे और वहीं काउंटर खोले जाएंगे. सिंडिकेट ने विवि में सुरक्षा गार्ड मुहैया कराने वाली एजेंसी की छुट्टी का भी निर्णय लिया. इसके अलावा, विवि के हॉस्टलों में अवैध ढंग से रह रहे छात्रों को बाहर निकाला जाएगा. परीक्षा विभाग में संसाधन बढ़ाने का भी निर्णय लिया गया. जांच कमेटी को सीसीटीवी फुटेज के जरिए तोड़फोड़ में शामिल लड़कों को चिह्नित कर क्षति का आकलन कर रिपोर्ट देने को कहा गया. राजभवन ने भी विवि से इस घटना की रिपोर्ट मांगी है. कमेटी शनिवार को इस मामले को लेकर अगली बैठक करेगी. बैठक के बाद कमेटी के सदस्य डॉ. मृत्युंजय सिंह गंगा, मुकेश कुमार, डीएसडब्ल्यू अर्चना साह, प्रॉक्टर एसडी झा और पूर्व सीसीडीसी डॉ. सुरेंद्र सिंह ने परीक्षा विभाग, एनएसएस और आरटीआई शाखा का जायजा लिया. इस बैठक और निर्णय के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया कि भविष्य में ऐसे हालात की पुनरावृत्ति नहीं होने दी जाएगी और छात्रों की सुविधा व सुरक्षा दोनों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
