elections in Bhagalpur. मतदान के लिए तैयार हो रहा इवीएम

भागलपुर में मतदान के लिए तैयार हो रहा है इवीएम.

By KALI KINKER MISHRA | November 3, 2025 10:17 PM

सातों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कमिशनिंग का कार्य जोरों पर, पांच तक होगा पूरा विधानसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां जोरों पर है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर सभी सातों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए इवीएम कमिशनिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है. यह पांच नवंबर तक पूरा हो जायेगा. सातों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए बनाये गये डिस्पैच सेंटर पर संबंधित विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी व सामान्य प्रेक्षक की निगरानी और कड़ी सुरक्षा के बीच इवीएम कमिशनिंग का कार्य किया जा रहा है. संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी या उनके प्रतिनिधि भी उपस्थित रह कर संतुष्ट हो रहे हैं. सभी सात विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल छह डिस्पैच सेंटर बनाये गये हैं. यहां संबंधित विधानसभा के लिए कमिशनिंग का कार्य किया जा रहा है. भागलपुर व नाथनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए राजकीय पॉलीटेक्निक, बरारी में इवीएम के कमिशनिंग का कार्य किया जा रहा है. वहीं राजकीय महिला आइटीआइ में सुलतानगंज निर्वाचन क्षेत्र के लिए और इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय, तुलसीपुर में बिहपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कमिशनिंग का कार्य किया जा रहा है. इसी प्रकार इंटर स्तरीय विद्यालय नवगछिया में गोपालपुर विधानसभा के लिए और लक्ष्मी नारायण उच्च विद्यालय मलिकपुर, पीरपैंती में पीरपैंती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कमिशनिंग का कार्य किया जा रहा है. इसके अलावा इंटर स्तरीय शारदा पाठशाला, कहलगांव में कहलगांव विधानसभा के लिए कमिशनिंग का कार्य किया जा रहा है. डिस्पैच सेंटर से ही मतदान कर्मी दल भेजे जायेंगे और इवीएम का आवंटन किया जायेगा. इवीएम के संग्रहण के लिए दो केंद्र बनाये गये हैं. बिहपुर, गोपालपुर व सुलतानगंज विधानसभा के लिए राजकीय महिला आइटीआई-भागलपुर, वहीं शेष चार विधानसभा के लिए राजकीय पॉलिटेक्निक में इवीएम का संग्रहण किया जायेगा. जिले में कुल 2,678 मतदान केंद्र और आठ सहायक मतदान केंद्र बनाये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है