Bhagalpur News.लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर नागरिक का वोट करना जरूरी
मतदान के प्रति किया जागरूक.
भागलपुर व्यावसायिक संघ के बैनर तले विभिन्न व्यावसायिक संगठनों ने विधानसभा चुनाव में आम जनता व व्यवसायियों से मतदान कराना जरूरी विषयक संवाद का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी थे. विशिष्ट अतिथि प्रदेश के राजस्व भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी, खगड़िया सांसद राजेश वर्मा, मेयर डॉ बसुंधरा लाल थे. उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर नागरिक को वोट करना जरूरी है. उन्होंने भागलपुर के विकास में व्यापारिक संगठनों की भूमिका की सराहना की और मताधिकार का प्रयोग करते हुए मजबूत सरकार चुनने की अपील की. सांसद राजेश वर्मा ने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की चर्चा की और कहा कि देश की प्रगति में एक-एक वोट का महत्व है. आयोजन में वरिष्ठ समाजसेवी लक्ष्मी नारायण डोकानियां, प्रीति शेखर, श्वेता सुमन, जगदीशचंद्र मिश्र पप्पू और पार्षद अश्विनी जोशी मोंटी का विशेष योगदान रहा. संवाद-गोष्ठी का संचालन प्रदीप जैन ने किया. चेंबर अध्यक्ष शरद सालारपुरिया ने अतिथियों का स्वागत किया.
अतिथियों ने एक स्वर में कहा कि मतदान नागरिक कर्तव्य है, जिसे हर हाल में पूरा करना चाहिए. भागलपुर के व्यापारिक और राजनीतिक जगत के लिए एक महत्वपूर्ण घटना रही, जिसमें विकास और लोकतंत्र की भागीदारी पर बल दिया.
इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी ने की मतदान की अपील
इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी, भागलपुर की ओर से दल्लू बाबू धर्मशाला में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. सभापति अशोक कुमार जीवराजका ने नागरिकों से उत्सव की तरह मतदान करने की अपील की.समाजसेवी प्रकाश चंद गुप्ता ने कहा कि मतदान से ही सपनों का साकार रूप मिलता है. कोषाध्यक्ष कुंज बिहारी झुनझुनवाला ने व्यापारियों से आग्रह किया कि वे मतदान के दिन अपने कर्मचारियों को सवैतनिक अवकाश दें. इस दौरान विनय कुमार डोकनिया, रवि कुमार और गिरिराज शर्मा समेत कयी सदस्यों ने शहर में घूमकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
