bhagalpur news. कई थानेदार से लेकर डीएसपी तक को अपना ऑफिस व आवास नहीं

भागलपुर जिले के कई पुलिस पदाधिकारी संसाधन के अभाव में काम कर रहे हैं. कुछ नये पुलिस अनुमंडल व ओपी को थाना में अपग्रेड हुए साल भर से अधिक हो गया.

By ATUL KUMAR | May 19, 2025 12:39 AM

नमन कुमार चौधरी, भागलपुर

भागलपुर जिले के कई पुलिस पदाधिकारी संसाधन के अभाव में काम कर रहे हैं. कुछ नये पुलिस अनुमंडल व ओपी को थाना में अपग्रेड हुए साल भर से अधिक हो गया. अब भी पर्यापत संसाधन नहीं मिल पाया है. कई थाने अब भी हैं, जिन्हें स्थायी सरकारी मोबाइल नंबर नही मिल पाया है. कई थाने को अपना भवन व पुलिसकर्मियों के लिए आवास नहीं है.

इन थाने को नहीं है संसाधन

जिले के मधुसूदनपुर थाना को अपना स्थायी सरकारी मोबाइल नंबर नहीं है. सिर्फ सड़क दुर्घटना से संबंधित विशेष जानकारी के लिए एक नंबर मिला है जो आम पब्लिक में नहीं है. थानेदार आमलोगों से बात करने के लिए अपना निजी नंबर का उपयोग करते हैं. थानेदार बदल जाने के बाद पब्लिक पुराने वाले को ही फोन करते हैं. बदल चुके थानेदार भी पूर्व के थानाक्षेत्र के पब्लिक के फोन से परेशान हो जाते हैं. मधुसूदनपुर और बाइपास टीओपी थाने को अपना भवन नहीं है. मधुसूदनपुर थाना दो छोटे-छोटे ब्लॉक ऑफिस के जर्जर भवन में चल रहा है. बाइपास का भी कुछ यही हाल है. नाथनगर इलाके के मुख्य नाथनगर थाने का भी ऐसा ही हाल है. थाने का भवन, ऑफिस, थानेदार का चेंबर आवास, सिपाही बैरक सब जर्जर हो चुका है. छत का मलबा गिरते रहता है. हालांकि थानों के भवन बनने का प्रस्ताव पास भी हुआ है. पर कार्य में काफी विलंब हो रहा है. पुलिस सूत्रों कि माने तो करीब डेढ़ साल पहले मोबाइल सेट मिला है जो काफी रद्दी किस्म का है. सेट ठीक से काम नहीं करता है.

संसाधन के अभाव में कई डीएसपी

नया पुलिस अनुमंडल सृजित किया गया और वहां डीएसपी की तैनाती की गयी. नया पुलिस अनुमंडल बने साल भर से अधिक हो गया पर डीएसपी संसाधन विहीन हैं. भागलपुर सिटी डीएसपी 2 ललमटिया थाने में अपना ऑफिस चला रहे हैं. यहां अब तक डीएसपी ऑफिस नहीं बना है. आवास व सरकारी मोबाइल मिल गया है पर स्थायी सरकारी नंबर नहीं मिला है. पीरपैंती डीएसपी का ऑफिस सामुदायिक भवन में चल रहा है. आवास जिलापरिषद के डाकबंगला को बनाया गया है जो कि पुलिस विभाग का नहीं है. यहां ऑफिस व आवास के लिए अब तक जमीन नहीं मिलर है. आवास व ऑफिस के लिए भूमि का चयन प्रक्रिया चलने की बात कही जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है