bhagalpur news. इंजीनियरिंग के सिलेबस में इंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा दिया जायेगा
बिहार के विज्ञान, प्रौद्योगिकी और तकनीकी शिक्षा विभाग पटना के निर्देश पर भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज बीसीई में एक उद्योग-संस्थान संवाद बैठक 23 मई को होगी.
By ATUL KUMAR |
May 23, 2025 1:14 AM
भागलपुर
...
बिहार के विज्ञान, प्रौद्योगिकी और तकनीकी शिक्षा विभाग पटना के निर्देश पर भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज बीसीई में एक उद्योग-संस्थान संवाद बैठक 23 मई को होगी. कार्यक्रम में भागलपुर के पॉलिटेक्निक कॉलेज एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज टेक्सटाइल समेत राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय बांका की भागीदारी होगी. इस संवाद का मुख्य उद्देश्य शैक्षणिक संस्थानों और उद्योगों के बीच निरंतर सहयोग और सहभागिता के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करना है. इस पहल से तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक आवश्यकताओं के बीच की दूरी को कम किया जा सकेगा. कार्यक्रम में राज्य भर के 45 से 50 उद्योग प्रतिनिधियों के साथ तकनीकी संस्थानों के प्राध्यापक, शोधार्थी और छात्र भाग लेंगे. संवाद के माध्यम से उद्योगों और शिक्षण संस्थानों के बीच व्यावहारिक परियोजनाओं, इंटर्नशिप, अतिथि व्याख्यान व पाठ्यक्रम में सुधार जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जायेगी. वहीं सिलेबस के माध्यम से इंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा दिया जायेगा. कार्यक्रम में भागलपुर के डीएम समेत विज्ञान, प्रौद्योगिकी और तकनीकी शिक्षा विभाग के अधिकारी शामिल होंगे. भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज को इस संवाद बैठक की मेजबानी के लिए इसलिए चुना गया है क्योंकि यह पूर्वी भारत का एक प्रमुख तकनीकी संस्थान है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है