bhagalpur news. गंगा हो या कोसी कछार हर तरफ दिखा मतदाताओं में उत्साह
गोपालपुर विधानसभा में गंगा से लेकर कोसी कछार तक मतदाताओं ने उत्साह के साथ वोटिंग किया है
ऋषव मिश्रा कृष्णा, भागलपुर गोपालपुर विधानसभा में गंगा से लेकर कोसी कछार तक मतदाताओं ने उत्साह के साथ वोटिंग किया है. दिन भर मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार लगी रही. क्षेत्र में महिला मतदाताओं ने पुरुष मतदाताओं को पीछे छोड़ दिया है. विभिन्न बूथों पर पहली बार महिला मतदाताओं को वोटिंग को लेकर गंभीर और वोकल देखा गया. कुछ बूथों पर मतदान मामूली विलंब से शुरू हुआ. तिनटंगा विनोवा उच्च विद्यालय के मतदान केंद्र संख्या 203 पर ईवीएम में खराबी होने के कारण मतदान बाधित हो गया. हालांकि, तकनीकी टीम द्वारा 30 से 45 मिनट बाद मतदान प्रारंभ किया गया. जगतपुर पंचायत के मध्य विद्यालय चक गरैया के बूथ संख्या 125 पर ईवीएम में तकनीकी गड़बड़ी के कारण दो बार मतदान बाधित हुआ. सुबह 11 बजे मतदान में तकनीकी गड़बड़ी आयी थी, जबकि शाम चार बजे ईवीएम की बैटरी डिस्चार्ज हो गयी. हालांकि, दोनों बार मतदान आधे-आधे घंटे के लिए बाधित हुआ. मतदाताओं ने कहा कि उक्त बूथ पर मतदान की प्रक्रिया काफी धीमी है. इस कारण शाम चार भी सौ से अधिक मतदाता इस बूथ पर कतार में खड़े थे. एसडीओ ऋतुराज प्रताप सिंह, एसपी प्रेरणा कुमार, एसडीपीओ ओमप्रकाश अरुण ने भी मताधिकार का प्रयोग कर लोगों को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की. सभी बूथों पर पैरामिलिट्री फोर्स और जिला पुलिस के जवानों की तैनाती थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
