bhagalpur news. आधुनिक तकनीक से आम उत्पादन पर जोर

कृषि विज्ञान केंद्र सबौर के सभागार में आम के उन्नत तकनीक एवं विपणन विषय पर एक दिवसीय किसान

By ATUL KUMAR | June 19, 2025 1:14 AM

कृषि विज्ञान केंद्र सबौर के सभागार में आम के उन्नत तकनीक एवं विपणन विषय पर एक दिवसीय किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें 30 किसानों ने भाग लिया. उद्घाटन वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ राजेश कुमार तथा जिला कृषि पदाधिकारी ने किया. इस दौरान जिला कृषि पदाधिकारी ने किसानों को गुणवत्तापूर्ण खेती अपनाने एवं आधुनिक तकनीक के माध्यम से आम उत्पादन को व्यावसायिक स्तर तक पहुंचाने का आग्रह किया. डॉ राजेश कुमार ने किसानों से कृषि विज्ञान केंद्र से जुड़कर वैज्ञानिक तरीकों को अपनाने की अपील की. इस अवसर पर जिला उद्यान पदाधिकारी अभय मंडल ने बागवानी से जुड़ी सरकारी योजनाओं की जानकारी दी. सहायक निदेशक पौधा संरक्षण ने फसल सुरक्षा तकनीक एवं लाभकारी सरकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला. डॉ रविंद्र कुमार एवं डॉ ममता कुमारी ने आम में पोषक तत्व प्रबंधन कटाई-छटाई और समसामयिक देखभाल पर अपना व्याख्यान दिया. डॉ पवन कुमार ने आम में कीट प्रबंधन के विविध पहलुओं पर जानकारी साझा की. कार्यक्रम में नवगछिया क्षेत्र से आए किसान आनंद कुमार राय, मृगेंद्र प्रसाद सिंह, विद्या चौधरी, लल्लन राय समेत अन्य प्रगतिशील किसान शामिल हुए. यह प्रशिक्षण आम की उन्नत खेती को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है