bhagalpur news. पीएम के आगमन को लेकर डॉक्टरों की रही तैनाती

पीएम नरेंद्र मोदी के सभा को लेकर गुरुवार को जेएलएनएमसीएच के अधीक्षक डॉ अविलेश कुमार के निर्देश पर डॉक्टरों की तीन टीम का गठन किया गया था

By ATUL KUMAR | November 7, 2025 1:06 AM

पीएम नरेंद्र मोदी के सभा को लेकर गुरुवार को जेएलएनएमसीएच के अधीक्षक डॉ अविलेश कुमार के निर्देश पर डॉक्टरों की तीन टीम का गठन किया गया था. एक टीम सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में, दूसरी टीम मेडीफोर्ड वेलनेस अस्पताल व तीसरी टीम सभा स्थल पर मौजूद थी. जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ संदीप लाल व मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ अविलेश कुमार निगरानी कर रहे थे. सातवीं की छात्रा शानवी का बनाया फोटो पीएम ने लिया

पीएम नरेंद्र मोदी की सभा में सातवीं कक्षा की छात्रा शानवी ने अपने द्वारा बनाये पीएम के फोटो को हाथ में लेकर परिवार के साथ खड़ी थी. मंच पर आते ही पीएम की नजर इस बच्ची पर पड़ी, तो उन्होंने सुरक्षा में तैनात जवान को बच्ची से फोटो लाने को कहा, जिसके बाद बच्ची खुशी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है