Elections in Bhagalpur. मतदान केंद्रों पर सुविधाओं का डीएम ने लिया फीडबैक
डीएम ने मतदान की तैयारियों का लिया फीडबैक.
शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने शुक्रवार को बैठक की. मतदान केंद्रों पर (एएमएफ) सुनिश्चित बुनियादी सुविधाओं को लेकर बारी-बारी से सभी निर्वाची पदाधिकारियों से फीडबैक लिया गया. मतदान केंद्रों पर प्रवेश व निकास द्वारा की व्यवस्था, प्रकाश पेयजल, महिला व पुरुष शौचालय, रैंप और साईनेज, वेब कास्टिंग की व्यवस्था आदि के संबंध में अब तक हो चुकी तैयारी की जानकारी प्राप्त की गयी. निष्पक्ष व शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान करने को लेकर सभी निर्वाची पदाधिकारियों को कई निर्देश दिये गये. विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी से उनके कोषांग की तैयारी के संबंध में फीडबैक दिया. इस मौके पर नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार, डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह, नगर आयुक्त शुभम कुमार, सातों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी, सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी मौजूद थे.
आज प्रत्याशियों की व्यय पंजी की होगी जांच
भागलपुर. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश अभ्यर्थियों की व्यय पंजी की जांच शनिवार को निर्धारित की गयी है. अभ्यर्थियों की व्यय पंजी की प्रथम व द्वितीय जांच की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है. द्वितीय जांच चार नवंबर को हुई, जिसमें कहलगांव विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय अभ्यर्थी रामचंद्र मंडल व्यय अनुश्रवण कोषांग में उपस्थित नहीं हुए हैं. राज्य कर आयुक्त सह अभ्यर्थी व्यय कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने कहा है कि अभ्यर्थियों के व्यय लेखा की शनिवार को होनेवाली जांच में बिहपुर, गोपालपुर, पीरपैंती, कहलगांव, भागलपुर, सुलतानगंज व नाथनगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले सभी अभ्यर्थी स्वयं या निर्वाचन व्यय एजेंट के माध्यम से कोषांग में सुबह 10 बजे से उपस्थित होकर जांच अवश्य कराएं. द्वितीय जांच में अनुपस्थित रहनेवाले कहलगांव विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय अभ्यर्थी रामचंद्र मंडल भी खुद या व्यय एजेंट शनिवार को रूप से उपस्थित होकर अपने व्यय लेखा की जांच करा लें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
