bhagalpur news. पुलिस से उलझ गया दिव्यांग शराब तस्कर, होमगार्ड जवान की फाड़ दी वर्दी
भागलपुर स्टेशन चौक पर बुधवार को एक दिव्यांग शराब तस्कर पुलिस से उलझ गया. इस क्रम में शराब तस्कर ने एक होमगार्ड जवान की वर्दी फाड़ दी है.
भागलपुर स्टेशन चौक पर बुधवार को एक दिव्यांग शराब तस्कर पुलिस से उलझ गया. इस क्रम में शराब तस्कर ने एक होमगार्ड जवान की वर्दी फाड़ दी है. हालांकि पुलिस ने उसे मौके पर ही नियंत्रित कर लिया. शराब तस्कर के पास से पांच बोतल विदेशी शराब और 57 हजार की नकदी बरामद की है. गिरफ्तार आरोपित पीरपैंती थाना क्षेत्र के मिर्जाचौकी निवासी पंकज कुमार उर्फ जगन्नाथ साह है. मामले की प्राथमिकी कोतवाली थाने में दर्ज कर ली गयी है. पुलिस ने आरोपित से सघन पूछताछ की है. जानकारी मिली है कि पंकज कुमार अपने पैर में एक पट्टी बांध कर शराब की तस्करी करता था ताकि किसी को शक नहीं हो कि वह शराब तस्कर है. हालांकि वह वास्तव में दिव्यांग भी है. पुलिस ने बताया कि वह झारखंड से शराब लाता था और अपने गांव या शहर में बिक्री कर देता था. गुरुवार की सुबह आरोपित को न्यायालय में प्रस्तुत कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
