bhagalpur news. सेवा अवधि विस्तार की मांग को लेकर धरना आज

टीएमबीयू में कार्यरत अतिथि शिक्षकों के सेवा अवधि विस्तार को लेकर मंगलवार तक विवि प्रशासन का निर्णय नहीं आने पर टीएमबीयू अतिथि शिक्षक संघ ने नाराजगी जतायी है.

By ATUL KUMAR | June 25, 2025 1:12 AM

टीएमबीयू में कार्यरत अतिथि शिक्षकों के सेवा अवधि विस्तार को लेकर मंगलवार तक विवि प्रशासन का निर्णय नहीं आने पर टीएमबीयू अतिथि शिक्षक संघ ने नाराजगी जतायी है. संघ के अध्यक्ष डॉ आनंद आजाद ने कहा कि मामले को लेकर बुधवार एक दिवसीय धरना विवि प्रशासनिक भवन में दिया जायेगा. कहा कि मामले को लेकर कुलपति को लिखित आवेदन एक दिन पहले सोमवार को दिया गया था. कॉलेजों व पीजी विभागों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों का संविदा अवधि विस्तार किया जाये. विस्तार नहीं होने से कॉलेजों व पीजी विभागों में छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन बाधित हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है