bhagalpur news.अतिथि शिक्षकों की सेवा नवीकरण की प्रक्रिया 20 जून तक करने की मांग

टीएमबीयू के अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ आनंद आजाद ने विभिन्न अंगीभूत कॉलेजों व पीजी विभागों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों की सेवा नवीकरण की प्रक्रिया 20 जून तक करने की मांग की है

By ATUL KUMAR | May 18, 2025 1:13 AM

भागलपुर

टीएमबीयू के अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ आनंद आजाद ने विभिन्न अंगीभूत कॉलेजों व पीजी विभागों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों की सेवा नवीकरण की प्रक्रिया 20 जून तक करने की मांग की है. इस बाबत रजिस्ट्रार को लिखित आवेदन दिया है. उन्होंने कहा कि पूर्व में एक जून से 30 जून तक होने वाले ग्रीष्मावकाश के दौरान अतिथि शिक्षकों की सेवा नवीकरण की प्रक्रिया की जाती थी. एक जुलाई से उनकी सेवा नवीकृत कर दिया जाता था, लेकिन इस बार से राजभवन ने अवकाश 21 मई से 20 जून तक ग्रीष्मावकाश घोषित है. ऐसे में ग्रीष्मावकाश में अतिथि शिक्षकों के सेवा नवीकरण की प्रक्रिया 21 जून तक पूरा किये जाने का आग्रह किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है