bhagalpur news. एचएम के ट्रांसफर व डीपीओ पर कार्रवाई की मांग

प्रखंड क्षेत्र के कजरैली पंचायत स्थित कजरैली खुर्द के ग्रामीणों ने डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान व हेडमास्टर के खिलाफ डीएम को आवेदन सौंपा.

By ATUL KUMAR | May 21, 2025 12:59 AM

नाथनगर

प्रखंड क्षेत्र के कजरैली पंचायत स्थित कजरैली खुर्द के ग्रामीणों ने डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान व हेडमास्टर के खिलाफ डीएम को आवेदन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से लोगों ने एचएम का तबादला व डीपीओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. आवेदन में उल्लेख है कि हाईस्कूल कजरैली पीएम श्री योजना के तहत चयनित हुआ है. यह स्कूल हाईटेक सुविधा से लैश होगा. स्कूल में आसपास के उस स्कूलों का विलय किया जाएगा, जहां सुविधाएं कम हैं. इसके तहत मध्य विद्यालय खुर्द कजरैली का विलय हाईस्कूल कजरैली में करने का प्रस्ताव बीईओ ने भेजा था. इसके बाद डीपीओ ने हेडमास्टरों के साथ बैठक की. इसके बाद डीपीओ ने कजरैली खुर्द के हेडमास्टर से आर्थिक लेनदेन की और विलय करने से रोक दिया है. कजरैली खुर्द के हेडमास्टर स्कूल में आनेवाली राशि, एमडीएम आदि से गलत तरीके से लाभान्वित होने के साथ कई आरोप लगाया. गामीणों ने कहा कि मांग पूरी नहीं हुई तो अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करेंगे. कहा कि भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ उनलोगों ने मुहिम जारी रहेगा. हालांकि, डीपीओ बबीता कुमारी ने ग्रामीणों के आरोप को खारिज करते हुए जांच के बाद आगे निर्णय लेने की बात कही है. वहीं हेडमास्टर अनोज कुमार ने भी ग्रामीणों के आरोप को निराधार बताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है