bhagalpur news. मेघ बोलेछे जाबो जाबो…रवींद्र संगीत पर नृत्य कर बांधा समा

आदमपुर स्थित शताब्दी प्राचीन बंगीय साहित्य परिषद के सभागार में रवींद्र जयंती समारोह के साथ वार्षिक सांस्कृतिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया

By ATUL KUMAR | May 19, 2025 12:20 AM

भागलपुर

आदमपुर स्थित शताब्दी प्राचीन बंगीय साहित्य परिषद के सभागार में रवींद्र जयंती समारोह के साथ वार्षिक सांस्कृतिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया. ओइशी मुखर्जी के निर्देशन पर अनन्या और अण्वेषा ने मेघ बोलेछे जाबो जाबो…गीत पन नृत्य प्रस्तुत कर अतिथियों का दिल जीत लिया.

इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत सुश्री अनन्या दास ने धितां धितां बोले गाने के बोल पर नृत्य प्रस्तुत किया. इसके बाद पायल घोष ने सजनी सजनी राधिका गाना गाकर सबको मोहित किया. सुजय सर्वाधिकारी, निवेदिता बनर्जी, स्नेहा बनिक, श्रेयसी चटर्जी, सर्वानी गुहा, प्रभास घोष, अर्णव राय चौधरी, मृत्युंजय चक्रवर्ती, प्रतिमा राय चौधरी, सोमनाथ सरकार, रजत दास आदि ने विभिन्न रस के गाना प्रस्तुत करके श्रोताओ के दिल जीत लिया. कौस्तुभ, अपराजिता, अरिमिता ने कविता पाठ किया. तबला पर प्रशांत दास और सिंथेसाइजर पर सिल्टु दा ने संगत किया. बंगीय साहित्य परिषद में 50 साल से अधिक लगातार निस्वार्थ सेवा देने के लिए परिषद के स्नेहेश बागची एवं परिमल कांसाबनिक को सम्मानित किया. अंजन भट्टाचार्य ने मंच संचालन किया. मौके पर डॉ सुजाता शर्मा, रघुनाथ घोष, राणा बोस, शान्तनु गांगुलि, देवाशीष भट्टाचार्य, तरुण घोष, प्रशांत चटर्जी, देवाशीष नंदी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है