Bhagalpur News. सदर अस्पताल के एक्स-रे के लिए लग रही भीड़, अल्ट्रासाउंड मशीन भी फिट नहीं

भागलपुर सदर अस्पताल.

By KALI KINKER MISHRA | November 15, 2025 9:38 PM

-मॉडल सदर अस्पताल स्थित अल्ट्रासाउंड सेंटर में दो दिन रही थी सेवा बाधित, नया किट लगने के बाद भी स्थिति सामान्य नहींसदर अस्पताल में मरीजों की स्वास्थ्य जांच को लेकर लगायी गयी मशीन मरीजों की संख्या की अपेक्षा उपयुक्त नहीं है. इससे मरीजों को निजी सेंटर में जाना पड़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय भवन स्थित एक्स-रे सेंटर में मरीजों की भीड उमड़ रही है और मरीजों को अपनी बारी आने का इंतजार दो घंटे तक करना पड़ रहा है. कई मरीजों को जरूरी जांच के लिए निजी सेंटरों की ओर रुख करना पड़ रहा है. मरीजों ने परेशानी बयां की कि दूर से इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल आये, लेकिन सुविधा की कमी है. एक सेंटर में अधिक मरीजों की भीड़ लग रही है. घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. मरीजों को बैठने की भी सुविधा नहीं है. इससे मरीजों को खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है.वहीं मॉडल सदर अस्पताल में इकलौता अल्ट्रासाउंड सेंटर है, जहां प्रतिदिन 70 से 80 मरीजों की जांच हो पाती है. यहां प्रतिदिन 1200 से 1500 मरीज इलाज कराने पहुंचते हैं, जिसमें 80 प्रतिशत मरीजों को अल्ट्रासाउंड कराने की जरूरत होती है. यहां दो दिन पहले लगातार दो दिनों तक अल्ट्रासाउंड मशीन खराब रहा. नया किट लगाया गया, लेकिन अब भी मशीन हीट हो रहा है. इससे शुक्रवार को 20 मरीजों की ही जांच हो सकी. मंगलवार को बहुत प्रयास करने पर 40 मरीजों की जांच हो सकी. कई मरीजों को वापस लौटना पड़ा. अभी यह स्थिति बनी रह सकती है और कई मरीजों को अल्ट्रासाउंड जांच से वंचित रहना पड़ सकता है. मालूम हो कि यहां जिले के विभिन्न 16 प्रखंडों के मरीज सैकड़ों की संख्या में इलाज कराने पहुंचते हैं. बड़ी संख्या में आर्थिक रूप से पिछड़े मरीज होते हैं.

मॉडल अस्पताल में रजिस्ट्रेशन काउंटर के सामने लगा स्टील का बेरिकेड

मॉडल सदर अस्पताल में इलाज कराने के लिए पर्ची कटवाने में अशांति नहीं फैलेगी और लोग व्यवस्थित होकर अपना रजिस्ट्रेशन पर्ची कटा सकेंगे. दरअसल शनिवार को यहां स्टील का बेरिकेड लगा दिया गया. इससे पहले यहां पर्ची कटाने को लेकर विवाद की स्थिति बनती रहती थी. गार्ड को हमेशा अलर्ट रहना पड़ता था. ओपीडी में रजिस्ट्रेशन के लिए महिला व पुरुष के साथ सीनियर सिटीजन व दिव्यांग के लिए अलग काउंटर बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है