bhagalpur news. भगत सिंह प्रतिमा शिफ्टिंग पर निगम की मुहर, डिजाइन और एस्टिमेट तैयार
घंटाघर चौक स्थित शहीद भगत सिंह की प्रतिमा को शिफ्ट करने की प्रक्रिया नगर निगम ने औपचारिक रूप से शुरू कर दी है.
घंटाघर चौक स्थित शहीद भगत सिंह की प्रतिमा को शिफ्ट करने की प्रक्रिया नगर निगम ने औपचारिक रूप से शुरू कर दी है. पूरी योजना पर 10 लाख रुपये से अधिक की लागत आने का अनुमान है. कार्य स्थायी समिति की सहमति से कराया जाएगा. शहर के सबसे व्यस्त चौराहों में शामिल इस स्थान को ट्रैफिक के लिहाज से अत्यधिक संवेदनशील माना जाता रहा है. मौजूदा स्थिति में मोड़ पर वाहनों के लिए पर्याप्त जगह नहीं होने के कारण दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है. यातायात दबाव को देखते हुए प्रतिमा को वर्तमान स्थान से कुछ दूरी पर नये पोजीशन में स्थापित करने का निर्णय लिया गया है. इसके बाद खलीफाबाग की ओर डाउन स्ट्रीम को लेवल में लाया जायेगा, ताकि मोड़ सुरक्षित बने और वाहनों को उचित स्पेस मिल सके. नगर निगम ने शिफ्टिंग के लिए एस्टिमेट और इंजीनियरों से डिजाइन तैयार करवा लिया है. पूरी प्रक्रिया नगर आयुक्त शुभम कुमार के निर्देश पर आगे बढ़ रही है. कार्य निष्पादन के लिए एजेंसी का चयन निविदा के माध्यम से किया जायेगा. बदलेगा गोलंबर का स्वरूप : प्रतिमा स्थापित होने के बाद गोलंबर को भी आकर्षक बनाया जायेगा. डेकोरेटिव लाइटिंग, विशेषकर तिरंगा थीम वाली रोशनी लगाने की योजना है. रात में गोलंबर की दृश्यात्मक खूबसूरती बढ़ाने के साथ ट्रैफिक बाधित न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा. निगम का लक्ष्य इस स्थल को शहर का प्रमुख विजुअल प्वाइंट बनाना है. कोट—- प्रतिमा को मिलेगा नया लुक, ऊंचाई बढ़ेगी निगम की योजना के तहत सिर्फ स्थानांतरण ही नहीं, बल्कि प्रतिमा को मॉडिफाई कर और आकर्षक बनाने की भी तैयारी है. डिजाइन अनुसार प्रतिमा की ऊंचाई बढ़ायी जायेगी और मौजूदा संरचना की मरम्मत व सौंदर्यीकरण किया जायेगा, ताकि प्रतिमा पूर्व की तुलना में अधिक प्रभावशाली दिखे. मन्नू यादव, टाउन प्लानर, नगर निगम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
