Bhagalpur news कांग्रेस नेता ने की चादरपोशी, अमन-चैन की मांगी दुआ
महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी ललन कुमार ने शाहकुंड प्रखंड के समस्तीपुर हरनत स्थित मदरसा में अब्दुल रहमान साहब की मजार पर चादरपोशी कर अमन-चैन की दुआ मांगी
सुलतानगंज युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सुलतानगंज विस से महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी ललन कुमार ने शाहकुंड प्रखंड के समस्तीपुर हरनत स्थित मदरसा में अब्दुल रहमान साहब की मजार पर चादरपोशी कर अमन-चैन की दुआ मांगी. उन्होंने बताया कि अब्दुल रहमान साहब का जीवन समाज के सभी वर्गों के लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत है. उन्होंने अपना समस्त जीवन समाज एवं मानव सेवा को समर्पित कर दिया. शिक्षा के प्रचार प्रसार के लिए उन्होंने मदरसा का निर्माण कराया. हमें उनके आदर्शों व विचारों को जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत है. मौके पर कन्हैया प्रसाद, कैलाश प्रसाद यादव, साधू यादव, बबलू यादव, शाहंशाह मौजूद थे. रमजान में अल्लाह की इबादत होती है अधिक : चक्रपाणि फोटो सं- 3 सुलतानगंज. बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु सुलतानगंज प्रखंड के युवा राजद के प्रदेश महासचिव मो नसीम ने लखनपुर में दावत-ए-इफ्तार में कहा कि रमजान महीने में मुसलमान अल्लाह की इबादत ज्यादा करते हैं. यह महीना समाज के गरीब व जरूरतमंद बंदों के साथ हमदर्दी का है. इफ्तार करने वाले के गुनाह माफ हो जाते हैं. मौके पर अरुण कुमार साह, कैलाश यादव, कन्हाई सिंह, मनोहर मंडल, निरंजन यादव, मो वसीम, मो मुर्शीद, मो जसीम, मो नसीम, अभिमन्यु कुमार, मो बेचु, मो खुर्शीद, मुकेश ठाकुर उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
