Bhagalpur News: जब्त करें अपराधियों के अपराध से अर्जित संपत्ति : एसएसपी
मासिक क्राइम मीटिंग में एसएसपी ने दिए कई निर्देश, श्रावणी मेला को लेकर भी हुई समीक्षा
= मासिक क्राइम मीटिंग में एसएसपी ने दिए कई निर्देश, श्रावणी मेला को लेकर भी हुई समीक्षा
संवाददाता, भागलपुर
भागलपुर में बुधवार को जून की मासिक अपराध गोष्ठी की गयी. बैठक की अध्यक्षता एसएसपी हृदयकांत ने की. बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक, सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष सहित पुलिस कार्यालय और केंद्र के शाखा प्रभारी शामिल हुए.बैठक में अपराध नियंत्रण, विधि-व्यवस्था और अभियोजन कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गयी. एसएसपी ने लंबित कांडों का शीघ्र उद्भेदन, फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी, न्यायालय से प्राप्त आदेशों का समय पर निष्पादन और अपराध से अर्जित संपत्ति की जब्ती का निर्देश दिया. साइबर क्राइम की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए लोगों को जागरूक करने एवं कांडों के त्वरित निष्पादन का आदेश भी दिया गया. साथ ही हॉट स्पॉट क्षेत्रों में गश्ती बढ़ाने और पुलिस उपस्थिति सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया. पिछले तीन महीनों में 2396 कांड प्रतिवेदित हुए, जबकि 4195 कांडों का निष्पादन किया गया. बैठक में श्रावणी मेला-2025 के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर भी तैयारियों की समीक्षा की गई और सभी पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
