bhagalpur news. कॉलेज को एनआइआरएफ से रैंकिंग दिलाने को लेकर समिति की बैठक
मारवाड़ी कॉलेज में प्राचार्य प्रो संजय कुमार झा की अध्यक्षता में गुरुवार को नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआइआरएफ समिति) की बैठक हुई
By ATUL KUMAR |
November 7, 2025 1:07 AM
...
मारवाड़ी कॉलेज में प्राचार्य प्रो संजय कुमार झा की अध्यक्षता में गुरुवार को नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआइआरएफ समिति) की बैठक हुई. इसमें निर्णयल लिया गया कि कॉलेज को एनआइआरएफ से रैंकिंग मिले, इसे लेकर समुचित प्रयास किया जायेगा. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया की जा रही है. नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया. इस बाबत उच्च शिक्षा संस्थानों को पांच मानदंडों के आधार पर रैंकिंग दिया जाता है. मंत्रालय द्वारा रैंकिंग सितंबर 2015 में शुरू किया गया था. यह संस्थानों में शिक्षण, सीखना और संसाधन (30 फीसदी ), अनुसंधान और व्यावसायिक अभ्यास (30 फीसदी ), स्नातक परिणाम (20 फीसदी) और आउटरीच और समावेशिता और सहकर्मी धारणा (प्रत्येक 10 फीसदी) के आधार पर रैंक तय किया जाता है. बिहार में बहुत ही कम कॉलेजों को रैंकिंग प्राप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है