bhagalpur news. असिस्टेंट प्रोफेसर अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र की जांच के लिए बनी कमेटी
टीएमबीयू को आयोग से विभिन्न विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर नियुक्त अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच व सत्यापन के लिए प्रभारी कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा के निर्देश पर कमेटी गठित की गयी है
टीएमबीयू को आयोग से विभिन्न विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर नियुक्त अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच व सत्यापन के लिए प्रभारी कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा के निर्देश पर कमेटी गठित की गयी है. सोशल साइंस के डीन डॉ सीपी सिंह कमेटी के संयोजक व पीजी स्टैटिसटिक्स विभाग के हेड प्रो नेसार अहमद, पीजी मनोविज्ञान विभाग की हेड डॉ लक्ष्मी पांडेय को सदस्य बनाया गया है. टीएनबी कॉलेज के प्रिंसिपल को मिलेगा बेसिक मिनिमम सैलरी
टीएनबी कॉलेज के नियमित प्रधानाचार्य डॉ दीपो महतो को विश्वविद्यालय द्वारा बेसिक मिनिमम सैलरी भुगतान किया जायेगा. बैठक में निर्णय लेने के बाद रजिस्ट्रार को निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
