Bhagalpur News. विसर्जन शोभायात्रा में दो पक्षों में झड़प, आधा दर्जन लोग घायल, इशाकचक थाना का किया घेराव

विसर्जन शोभायात्रा में दो पक्षों में झड़प.

By KALI KINKER MISHRA | October 23, 2025 10:28 PM

– उल्टा पुल के पास प्रतिमा आगे-पीछे करने को लेकर भीखनपुर एक नंबर गुमटी व बढ़ई टोला के लोग भिड़े मां काली प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा के दौरान गुरुवार की सुबह दो पक्षों के बीच झड़प हो गया. उल्टा पुल के पास प्रतिमा को आगे-पीछे करने को लेकर भीखनपुर एक नंबर गुमटी और बढ़ई टोला के लोगों के बीच विवाद हो गया. देखते ही देखते यह विवाद झड़प में बदल गया. दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे पर टूट पड़े. इसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिछले वर्ष हुए विवाद को लेकर बढ़ई टोला के कुछ लोगों ने पहले हमला किया. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. घायलों में भीखनपुर गुमटी एक के जीवन पासवान गंभीर रूप से घायल हैं. राजीव डीलर, प्रभु कुम्हार, मोहित कुमार, शशि कुमार, मुकेश कुमार घायलों में शामिल हैं. सभी को उपचार के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना की सूचना मिलते ही डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी और एसएसपी ह्रदयकांत मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने हालात का जायजा लिया और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया. प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में आ गयी है. गाैरतलब हो कि दोनाें पक्षों में पिछले वर्ष भी प्रतिमा आगे-पीछे लगाने को लेकर विवाद हुआ था. वहीं घटना के बाद गुमटी नंबर एक के लोगाें ने इशाकचक थाने करे घेराव किया और कार्रवाई की मांग की. इशाकचक पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है