Bhagalpur News. आज से रेलवे स्टेशन पर गूंजेगा छठ पूजा के गीत
रेलवे स्टेशन पर आज से गूंजेगा छठ पूजा के गीत.
By KALI KINKER MISHRA |
October 24, 2025 9:39 PM
भागलपुर : रेलवे ने लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर रेलवे स्टेशनों पर छठ गीतों का प्रसारण शुरू किया है. छठ पूजा के दौरान रेलवे स्टेशनों पर बजने वाले ये भक्तिपूर्ण गीत श्रद्धालुओं के लिए एक पवित्र माहौल का निर्माण कर रहे हैं. भागलपुर, पटना, दानापुर, हाजीपुर, जमालपुर, सोनपुर, नई दिल्ली, गाजियाबाद व आनंद विहार टर्मिनल जैसे प्रमुख स्टेशनों पर छठ के गीत बज रहे हैं. शनिवार से भागलपुर स्टेशन पर एलइडी स्क्रीन पर छठ के गीत बजेंगे.
...
इधर, रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम भी किये हैं. प्रमुख स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाये गये हैं, जहां यात्री अपने ट्रेन का इंतजार आराम से कर सकते हैं. इसके अलावा, स्टेशनों पर सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं, जिसमें आरपीएफ कर्मियों की तैनाती और सीसीटीवी कैमरों की निगरानी शामिल है. शुक्रवार को भागलपुर रेलवे स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज,सभी प्लेटफॉर्म पर आरपीएफ के अधिकारी व जवान तैनात थे, जो भीड़ पर नजर रखे हुए थे. ट्रेन आने के पहले प्लेटफॉर्म पर आरपीएफ की टीम सीटी बजाकर ट्रेन से यात्रियों को दूर खड़ा करने को कहा जा रहा था. एक्सप्रेस व लोकल ट्रेनों के एसी बोगी में भी गंगा स्नान कर घर लौटने वाले चढ़ गये थे. वहीं सामान्य टिकट वाले भी एसी बोगी में चढ़ गये थे जिससे रिजर्वेशन कराये यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. सबसे ज्यादा भीड़ सुबह 7:50 बजे भागलपुर से जयनगर जाने वाली भागलपुर जयनगर एक्सप्रेस में थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है