bhagalpur news. हम हारे के सहारे श्याम बाबा की जयकार बोलो जी बोलो…

श्री सांवरिया सेवा ट्रस्ट भागलपुर की ओर से रविवार को देवी बाबू धर्मशाला परिसर में बाबा श्याम जन्मोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान कलाकार आशीष शर्मा ने हम हारे के सहारे श्याम बाबा की जयकार बोलो जी बोलो... भजन प्रस्तुत किया, जिसपर श्रद्धालु झूम उठे

By ATUL KUMAR | November 3, 2025 12:34 AM

श्री सांवरिया सेवा ट्रस्ट भागलपुर की ओर से रविवार को देवी बाबू धर्मशाला परिसर में बाबा श्याम जन्मोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान कलाकार आशीष शर्मा ने हम हारे के सहारे श्याम बाबा की जयकार बोलो जी बोलो… भजन प्रस्तुत किया, जिसपर श्रद्धालु झूम उठे. फिर केशव सरावगी एवं स्थानीय कलाकारों ने बोलो-बोलो सांवरे आप कैसो हो, दुनिया में डंका बाजे श्याम का…, सांवरे की महफिल को सांवरा सजाता है, किस्मत वालों से मिलने श्याम आता है, नगर में जोगी आया है आदि भजनों के माध्यम से उपस्थित महिला व पुरुषों को थिरकने पर मजबूर कर दिया.

उत्सव में बाबा का भव्य दरबार सजाया गया था. महिला भक्तों ने बधाइयां एवं 56 भोग के साथ पांच पौंड का केक काटकर बाबा का जन्मदिन मनाया. भजनों की होजी भी हुई. इसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेता को श्री श्याम रतन प्रदान किया गया. भक्तों के लिए प्रसाद एवं श्याम रसोई की व्यवस्था की गयी. कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष राजीव गर्ग ने किया. आयोजन में महासचिव नीरज कुमार, कोषाध्यक्ष अभिषेक लाडिया, सचिव रिंकू सरावगी, कीर्तन प्रभारी पंकज कनोडिया, संयोजक प्रदीप शिवानीवाला, सिंपल देवी, सरिता गर्ग, निकिता शर्मा, आशीष मामंडियां का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है