bhagalpur news. हम हारे के सहारे श्याम बाबा की जयकार बोलो जी बोलो…
श्री सांवरिया सेवा ट्रस्ट भागलपुर की ओर से रविवार को देवी बाबू धर्मशाला परिसर में बाबा श्याम जन्मोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान कलाकार आशीष शर्मा ने हम हारे के सहारे श्याम बाबा की जयकार बोलो जी बोलो... भजन प्रस्तुत किया, जिसपर श्रद्धालु झूम उठे
श्री सांवरिया सेवा ट्रस्ट भागलपुर की ओर से रविवार को देवी बाबू धर्मशाला परिसर में बाबा श्याम जन्मोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान कलाकार आशीष शर्मा ने हम हारे के सहारे श्याम बाबा की जयकार बोलो जी बोलो… भजन प्रस्तुत किया, जिसपर श्रद्धालु झूम उठे. फिर केशव सरावगी एवं स्थानीय कलाकारों ने बोलो-बोलो सांवरे आप कैसो हो, दुनिया में डंका बाजे श्याम का…, सांवरे की महफिल को सांवरा सजाता है, किस्मत वालों से मिलने श्याम आता है, नगर में जोगी आया है आदि भजनों के माध्यम से उपस्थित महिला व पुरुषों को थिरकने पर मजबूर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
