bhagalpur news. भकरी में जेडीयू के प्रचार वाहन पर किया हमला, ड्राइवर को पीटा
कहलगांव विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को सन्हौला प्रखंड के तेलौंधा पंचायत के भकरी गांव में एक पार्टी के समर्थकों ने जेडीयू प्रत्याशी शुभानंद मुकेश के प्रचार वाहन पर हमला कर दिया
By ATUL KUMAR |
November 8, 2025 1:14 AM
...
कहलगांव विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को सन्हौला प्रखंड के तेलौंधा पंचायत के भकरी गांव में एक पार्टी के समर्थकों ने जेडीयू प्रत्याशी शुभानंद मुकेश के प्रचार वाहन पर हमला कर दिया. हमलावरों ने ड्राइवर सहित दो लोगों की पिटाई की और तोड़फोड़ की वाहन चालक विजय पासवान और उनके साथी इलू कुमार ने बताया कि वह जेडीयू का प्रचार वाहन लेकर गुजर रहे थे. तभी सामने से एक पार्टी के समर्थकों का काफिला आया. वाहन साइड रहने के बावजूद अचानक लाठी-डंडों से लैस समर्थकों ने हमला कर दिया. दोनों को वाहन से खींचकर बाहर निकाला गया और बेरहमी से पीटा. किसी तरह बचाकर भाग निकले. स्थानीय जेडीयू कार्यकर्ताओं का आरोप है कि हमले में दर्जनभर से अधिक लोगों की संलिप्तता है. सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. ग्रामीणों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है. सनोखर थानाअध्यक्ष ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है. चार नामजद और आधा दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है