बिहार में BPSC टीचर की सड़क हादसे में मौत, तेज रफ्तार वाहन ने शिक्षक को रौंदा
Bihar News: भागलपुर के नाथनगर थाना क्षेत्र में दोग्छी के पास बाइक सवार BPSC शिक्षक राजवीर कुमार मंडल को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. गंभीर रूप से घायल शिक्षक को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई, जिससे परिवार और गांव में शोक फैल गया.
Bihar News: बिहार के भागलपुर जिले में शनिवार की रात लगभग 11 बजे, नाथनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दोग्छी के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. बाइक सवार BPSC शिक्षक राजवीर कुमार मंडल (29 वर्ष) पुत्र तेज नारायण मंडल, निवासी फतेहपुर, थाना नाथनगर, को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी. इस टक्कर से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
अस्पताल ले जाते समय नहीं बचाई जा सकी जान
घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल राजवीर कुमार को मायागंज अस्पताल, भागलपुर में भर्ती कराया गया. अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए तैयार किया गया, लेकिन गंभीर चोटों के कारण रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.
ससुराल से घर लौट रहे थे BPSC शिक्षक
मृतक के परिजनों ने बताया कि राजवीर कुमार बिहारीपुर स्थित अपने ससुराल से घर लौट रहे थे. तभी यह दुखद घटना घटी. हादसे की सूचना पाकर स्थानीय थाना बरारी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है.
परिवार और गांव में शोक
राजवीर कुमार की असमय मौत से उनके परिवार पर गहरा सदमा आया है. उनके पीछे पत्नी, एक बेटा और एक बेटी हैं. परिवार के लोग पूरी तरह स्तब्ध हैं और गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई है. पड़ोसी और शिक्षक समुदाय उनके जाने से दुखी हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अज्ञात वाहन चालक की तलाश जारी है.
Also Read: पटना के बाद बिहार के इस जिले में बढ़ा डेंगू का खतरा, मरीजों की बढ़ी संख्या
