bhagalpur news.कड़ी सुरक्षा के बीच जिले में 44 केंद्रों पर बीपीएससी की परीक्षा संपन्न
जिले में 44 केंद्रों पर संपन्न हुई बीपीएससी परीक्षा.
– केंद्रों पर लगाये गये थे जैमर, परीक्षार्थियों की करायी गयी वीडियोग्राफी- निर्धारित समय से लेट आने पर कुछ केंद्रों से वापस लौटे परीक्षार्थी
जिले के 44 केंद्रों पर शनिवार को 71वीं बीपीएससी प्रतियोगिता परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुई. परीक्षा दोपहर 12 से दो बजे तक चली. सुबह 9.30 से 11 बजे तक परीक्षार्थियों को सेंटर पर प्रवेश दिया गया. सभी सेंटर पर जैमर व सीसीटीवी कैमरा लगाया गया था. सेंटर पर प्रवेश के दौरान परीक्षार्थियों की वीडियोग्राफी करायी गयी. कुल 19 हजार 968 परीक्षार्थियों के लिए केंद्र बनाया गया था. इसमें 13317 उपस्थित व 6651 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.परीक्षार्थियों के ई-एडमिट कार्ड पर छपे क्यूआर कोड की स्केनिंग कराते हुए फोटो व पहचान-पत्र के साथ मिलान कर परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश की अनुमति दी गयी. बताया जा रहा है कि कुछ केंद्रों पर निर्धारित समय से लेट आने पर परीक्षार्थियों को वापस लौटना पड़ा. हालांकि परीक्षार्थियों का कहना था कि जाम के कारण सेंटर पहुंचने में लेट हुआ.परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व जवानों की तैनाती की गयी थी. उधर, जिला प्रशासन के अधिकारी ने कहा कि सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न कराया गया. किसी सेंटर से गड़बड़ी की रिपोर्ट नहीं मिली है.
मॉडरेट सवालों ने बढ़ाई परेशानी
जिला स्कूल केंद्र से परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थी सौरभ कुमार, अश्विनी कुमार, मयंक कुमार, आर्यन कुमार ने बताया कि मॉडरेट सवालों ने परेशानी बढ़ायी. उलझाने वाला था. इतिहास, रिजनिंग व साइंस से पूछे गये सवाल कठिन थे. निगेटिव मार्किंग भी है. ऐसे में जो प्रश्न का जवाब जान रहे थे. उसी का जवाब दिया गया. उन्होंने कहा कि निगेटिव मार्किंग से बचने के लिए करीब 80 प्रश्नों का उत्तर दिया. कुल 150 प्रश्न पूछे गये थे. दो घंटे में जवाब देना था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
