bhagalpur news. मतदाताओं का वेरिफिकेशन के लिए हर बूथ पर बीएलए जरूरी

जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में शनिवार को समीक्षा भवन में राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय व मान्यताप्राप्त सभी राजनीतिक दलों के जिला प्रतिनिधियों की बैठक हुई.

By ATUL KUMAR | June 22, 2025 12:31 AM

जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में शनिवार को समीक्षा भवन में राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय व मान्यताप्राप्त सभी राजनीतिक दलों के जिला प्रतिनिधियों की बैठक हुई. डीएम ने प्रतिनिधियों से कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्रवार अपना बीएलए बना लें. सभी बूथ पर बीएलए होने से यह फायदा होगा कि उनके माध्यम से यह सत्यापित किया जायेगा कि मतदाता सूची में किन का नाम कट गया है, किनका नाम नहीं जुड़ पाया है. उन्होंने नये वोटर बनाने पर भी जोर दिया.

उन्होंने कहा कि जिनकी उम्र 18 साल हो गयी है, उनका नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाने में सहयोग करें. चुनाव के पूर्व सभी बीएलए से नाम काटने व नाम जुड़वाने का प्रमाणपत्र प्राप्त कर लें. नये वोटरों का नाम जुड़वाने के लिए क्यूआर कोड सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है