बाइक चोरी के मामलों में केस दर्ज, एक मामले में अपहृता बरामद

बाइक चोरी के मामलों में केस दर्ज, अपहृता बरामद

By Prabhat Khabar | April 29, 2024 11:10 PM

शहर के दो अलग-अलग थानों क्षेत्रों से चोरी हुई बाइकों के मामले में केस दर्ज कराया गया है. बरारी थाना में आवेदन देकर होली फैमिली अस्पताल के पास रहने वाले संतोष कुमार पांडेय ने केस दर्ज कराया है. उन्होंने विगत 25 अप्रैल को दिन 12.35 बजे उनके घर के दरवाजे के सामने से बाइक चोरी होने की बात का उल्लेख किया है. दूसरा मामला तिलकामांझी थाना क्षेत्र के मुंदीचक के रहने वाले दिलीप कुमार गुप्ता ने दर्ज कराया है. जहां उन्होंने तिलकामांझी थाना को दिये गये आवेदन में 27 अप्रैल की सुबह घर के बाहर लगी बाइक चोरी किये जाने का उल्लेख किया है. दोनों ही मामलों में केस दर्ज किये जाने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.

स्टेशन चौक पर चाय दुकानदार और ठेला चालक के बीच मारपीट

कोतवाली थाना क्षेत्र के स्टेशन चौक गोलंबर के पास सोमवार दोपहर उस वक्त हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया जब दुकान के सामने ठेला लगाने को लेकर हुए विवाद में दो लोग आपस में लड़ गये. देखते ही देखते चाय दुकान के दुकान में रखे सामानों को ठेला चालक सड़क पर फेंकने लगा. यह देख चाय दुकानदार मारपीट पर उतारू हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना की पुलिस ने पहुंच मामले को शांत कराया. अतिक्रमण कर चाय दुकान लगाने वाले दुकानदार को दुकान खाली कराने की बात कही.

चार दिन पूर्व दर्ज हुआ था केस, अपहृता बरामद

कोतवाली थाना में चार दिन पूर्व अपहरण के मामले में पुलिस ने अपहृत युवती को बरामद कर लिया है. दर्ज कांड के अनुसंधानकर्ता एसआइ धनंजय कुमार ने बताया कि अपहृता खुद ही अपने घर पहुंच गयी. इसके बाद परिजन उसे लेकर थाना आ गये. अपहृता को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत कराया गया है. कांड का आरोपित विभाष कुमार अब भी फरार है. कोर्ट की अनुमति प्राप्त कर अपहृता को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version