Bhagalpur News: आर्मी जवान की पत्नी की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

आर्मी जवान की पत्नी की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 1:20 AM

= गला पर काला निशान, मुंह से निकल रहा था झाग

= राजस्थान के गंगानगर जिले के सूरतगढ़ सदर आर्मी कैंप स्थित उसके कमरे से मिला शव

= पति पर पुलिस को गुमराह करने का पिता ने लगाया आरोप

प्रतिनिधि, बिहपुर

खरीक थाना क्षेत्र के तेलघी निवासी आर्मी जवान सुमित कुमार झा की पत्नी मणी कुमारी की संदिग्ध परिस्थिति में 11 मई की रात राजस्थान के गंगानगर जिला अंतर्गत सूरतगढ़ सदर थाना क्षेत्र स्थित आर्मी कैंप में मौत हो गयी. 12 मई को आर्मी कैंप स्थित कमरे से पुलिस ने मणी कुमारी का शव बरामद किया है. मृतका के मुंह से झाग निकल रहा था. गले पर काला निशान था. सूचना पर पहुंचे कैंप के अधिकारियों ने विभागीय कार्रवाई के तहत घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की. घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मृतका के पति से पूछताछ की. एफएसएल टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर मौके से जरूरी साक्ष्य इकट्टा कर जांच के लिए साथ लेकर गये.

इधर मृतका के पति आर्मी जवान सुमित ने घटना की सूचना मणी के पिता बीएसएफ जवान प्रभुनारायण राय को दी. जानकारी मिलते ही मृतका के पिता आर्मी कैंप पहुंचे. जिला के सरकारी अस्पताल में शव पोस्टमार्टम के बाद पिता की मौजूदगी में मृतका के पति को सौंप दिया गया. बुधवार की सुबह एम्बुलेंस से मृतका का शव झंडापुर स्थित उसके मायके पहुंचा, जहां मृतका के पिता व मां सविता देवी, बड़ा भाई, छोटी बहन समेत पूरा परिवार दहाड़ मारकर रोते रहे. महादेवपुर गंगा घाट पर मुखाग्नि मृतका के पति सुमित झा ने दिया.

घटना की रात मृतका के दो बच्चे समेत पति कमरे में थे

मृतका के पिता झंडापुर निवासी प्रभुनारायण राय ने बताया कि घटना के वक्त मणी कुमारी के अलावा उसके दो बच्चे राघव व मिष्टी और पति सुमित कमरे में थे. मणी के मुंह से झाग आ रहा था. गला पर घेरे का निशान व शरीर पर चोट के निशान भी थे. दोनों बच्चे अत्यंत भयभीत व खामोश हैं. प्रभुनारायण राय ने सूरतगढ़ सदर थाना में आवेदन देकर हत्या का केस दर्ज कराया है. घटना के कारणों का स्पष्ट रूप से पता नहीं चल सका है. पुलिस केस दर्ज कर हत्याकांड के उद्भेदन में जुट गई है.

बकौल पिता- मृतका के दोनों बच्चे कह रहे पापा ने फंदा लगाकर मम्मी को मार डाला

मृतका के पिता ने बताया कि दोनों बच्चा कह रहा है कि पापा ने मम्मी को शराब पिलाकर गले में फंदा लगाकर मार दिया. पिता ने बताया कि सुमित शादी के दो वर्ष बाद से मणी के साथ प्रताड़ना व मारपीट शुरू कर दिया था. पूर्व में भी कई बार छुट्टी पर घर लौटने पुत्री के साथ प्रताड़ना का मामला पंचायत स्तर पर सुलझाया गया था. बच्चे दूसरे कमरे में डर से सो जाता था. दोनों बच्चे झंडापुर अपने ननिहाल में है. घटना के बाद मृतका के घर मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version