Bhagalpur News : जून से भागलपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को मिलेगी सस्ती दवाएं, खुलेगा जन औषधि केंद्र

भागलपुर रेलवे स्टेशन में बाहर से आने-जाने वाले यात्रियों की तबीयत अगर खराब हो जाय तो उसे दवा तुरंत मिलेगी. जून से स्टेशन पर दवा उपलब्ध होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 1:19 AM

भागलपुर रेलवे स्टेशन में बाहर से आने-जाने वाले यात्रियों की तबीयत अगर खराब हो जाय तो उसे दवा तुरंत मिलेगी. जून से स्टेशन पर दवा उपलब्ध होगा. स्टेशन में जन औषधि केंद्र खोला जायेगा. इस्टर्न रेलवे में मालदा डिवीजन का भागलपुर दूसरा केंद्र होगा जहां केंद्र खुल रहा है. यहां यह केंद्र खुलने के बाद डिवीजन में दो जन औषधि केंद्र खुल जायेगा. डिविजन के निर्देश पर इसकी मापी का काम शुरू हो गया है. भागलपुर के स्टेशन अधीक्षक प्रमोद कुमार सिंह, सीएमआइ फूल कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर सहित कई अधिकारियों ने नापी का काम शुरू किया. इस केंद्र पर बच्चों से लेकर बड़े लोगों के लिए सिर दर्द से लेकर हार्ट संबंधी दवा भी उपलब्ध होंगे.

24 घंटे खुला रहेगा जन औषधि केंद्र, इसी माह हो जायेगा टेंडर

जन औषधि केंद्र खुलने के बाद यह यात्रियों को 24 घंटे दवा उपलब्ध करायेगा. इस केंद्र के लिए इसी माह टेंडर का काम पूरा हो जायेगा. यह टेंडर ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत होगा. रेलवे द्वारा जन औषधि केंद्र निर्माण का काम जल्द शुरू होगा. रेलवे द्वारा इसे तैयार किया जायेगा. एक नंबर प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के सामानों को आरपीएफ पोस्ट भागलपुर द्वारा लगाये स्कैनर मशीन के बगल में तैयार किया जायेगा.

आधी रात को शहर में चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे

अभी रेलवे स्टेशन में अगर देर रात किसी यात्री की तबीयत खराब हो जाये और उसे रेलवे के स्वास्थ्य केंद्र में वो दवा नहीं मिले जिसकी जरूरत है, तो यात्री के परिजन देर रात शहर में घूमने के लिए मजबूर हो जाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version