bhagalpur news. गोराडीह में सड़क हादसे में मारे गये वैशाली के युवक की बाइक चोरी की थी
शिवम कुमार अपने दोस्त के साथ जिस मोटरसाइकिल से यात्रा कर रहा था, वह मोटरसाइकिल चोरी की है.
वैशाली जिले के विदुपुर निवासी शिवम कुमार की गोराडीह में सड़क हादसे में हुई मौत मामले में नयी जानकारी सामने आयी है. शिवम कुमार अपने दोस्त के साथ जिस मोटरसाइकिल से यात्रा कर रहा था, वह मोटरसाइकिल चोरी की है. मालूम हो कि गोराडीह के रामचंद्रपुर में शुक्रवार को शिवम और उसका दोस्त दोनों संदेहास्पद स्थिति में घायल हो गये थे. पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया था. इलाज के क्रम में शिवम की मौत हो गयी थी. पुलिस ने घटना स्थल से एक मोटरसाइकिल बरामद की थी. पुलिस छानबीन में बात सामने आयी है कि उक्त मोटरसाइकिल चोरी की है. मोटरसाइकिल के नंबर प्लेट पर फर्जी नंबर अंकित किया गया था. पुलिस ने जब नंबर के सहारे मोटरसाइकिल के मालिक से संपर्क किया था तो पता चला कि उक्त मोटरसाइकिल का नंबर झारखंड के कोडरमा के झुमरी तिलैया के व्यक्ति की है. उसकी मोटरसाइकिल उसके पास है. इसके बाद जब पुलिस ने चेचिस नंबर के सहारे छानबीन प्रारंभ की तो पता चला कि मोटरसाइकिल चोरी की है. अस्प्ताल से भाग गया शिवम का दोस्त इधर मायागंज अस्पताल से शिवम का दोस्त भाग गया है. पुलिस ने अस्पताल में शिवम के घायल दोस्त को खोजने का प्रयास किया. लेकिन वह नहीं मिला. पुलिस ने घायल अवस्था में शिवम के दोस्त की तस्वीर ले ली थी. उसी तस्वीर के सहारे उसके दोस्त को खोजने का प्रयास किया जा रहा है. इधर परिजनों ने भी शिवम के दोस्त के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की है. शिवम के भाई सागर ने बताया कि उसका दोस्त कौन था, वह वैशाली से गोराडीह क्यों गया? इस बात की उनलोगों को कोई जानकारी नहीं है. गोराडीह थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि पुलिस ने बाइक को जब्त कर ली है. शिवम के दोस्त का पता लगाया जा रहा है. जल्द ही पूरे मामले का सच लोगों के सामने होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
