रेल यात्रियों को राहत, अब बिहार के इन स्टेशनों पर भी ठहरेगी सियालदह-बलिया और हावड़ा-राजेंद्र नगर टर्मिनल एक्सप्रेस
Bihar Train News: बिहार के लखीसराय जिले के बड़हिया और मननपुर रेलवे स्टेशन पर दो ट्रेनों के ठहराव की स्वीकृति प्रदान की गई है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बड़हिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या 13105/13106 डाउन सियालदह-बलिया एक्सप्रेस और मननपुर रेलवे स्टेशन पर 12351/12352 हावड़ा-राजेंद्र नगर टर्मिनल एक्सप्रेस के ठहराव की अनुमति दी है.
Bihar Train News: बिहार के लखीसराय जिले के बड़हिया और मननपुर रेलवे स्टेशन पर दो ट्रेनों के ठहराव की स्वीकृति प्रदान की गई है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बड़हिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या 13105/13106 डाउन सियालदह-बलिया एक्सप्रेस और मननपुर रेलवे स्टेशन पर 12351/12352 हावड़ा-राजेंद्र नगर टर्मिनल एक्सप्रेस के ठहराव की अनुमति दी है. इन ठहरावों से क्षेत्र के रेल यात्रियों को लंबी दूरी तय करने में बहुत सुविधा होगी. साथ ही उन्हें आसपास के बड़े शहरों तक पहुंचने में समय की भी बचत होगी.
पुरानी मांग हुई पूरी
रेल मंत्री ने यह जानकारी सांसद व केंद्रीय मंत्री ललन सिंह को भी दी है. केंद्रीय मंत्री के अनुसार जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल मंत्री को 4 अक्टूबर 2024 को पत्र भेजा गया था. जिसमें इन ट्रेनों के ठहराव की मांग की गई थी. सांसद ने इस उपलब्धि को क्षेत्रवासियों के लिए एक बड़ी सुविधा बताया है. उक्त ठहराव से न केवल नियमित यात्रियों को लाभ होगा, बल्कि स्थानीय व्यापारियों और छात्रों को भी आर्थिक और शैक्षणिक गतिविधियों में सुविधा होगी.
29 सितंबर से चलेगी मालदा टाउन-आनंद विहार पूजा स्पेशल
दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ के दौरान यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 29 सितंबर से मालदा टाउन-आनंद विहार (दिल्ली) पूजा स्पेशल ट्रेन भागलपुर होकर सेवा देगी.
मालदा टाउन-आनंद विहार पूजा स्पेशल
वहीं, मालदा मंडल से जारी अधिसूचना के अनुसार, 03435 मालदा टाउन-आनंद विहार पूजा स्पेशल 29 सितंबर और 24 नवंबर के बीच प्रत्येक सोमवार को मालदा टाउन से 9.30 बजे खुलेगी (09 ट्रिप) और अगले दिन 1.40 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
आनंद विहार-मालदा टाउन पूजा स्पेशल
03436 आनंद विहार-मालदा टाउन पूजा स्पेशल 30 सितंबर और 25 नवंबर के बीच प्रत्येक मंगलवार को आनंद विहार से 3.45 बजे रवाना होगी. (09 ट्रिप) और अगले दिन 9.05 बजे मालदा टाउन पहुंच जाएगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
22 स्टेशनों पर होगा ठहराव
यह स्पेशल ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में न्यू फरक्का, बरहरवा, साहिबगंज, पीरपैंती, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर और अभयपुर सहित 22 स्टेशनों पर ठहरेगी. इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी.
इसे भी पढ़ें: अब रफ्तार भरेंगे वाहन: बिहार में यहां बनेगा फोरलेन बाइपास, जाम की समस्या भी होगी दूर
