खुशखबरी! इस ट्रेन में जनरल का सफर हुआ आसान, अब सीट के लिए नहीं होगी मारामारी

Bihar Train News: भागलपुर से आनंद विहार तक चलने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस की जनरल बोगियों में सफर करने वाले यात्रियों को अब मारामारी नहीं करनी पड़ेगी. 15 अगस्त से इस ट्रेन में जनरल बोगियों की संख्या बढ़ाकर 4 से 6 कर दी जाएगी.

By Rani Thakur | August 14, 2025 1:56 PM

Bihar Train News: भागलपुर से आनंद विहार तक चलने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस की जनरल बोगियों में सफर करने वाले यात्रियों को अब मारामारी नहीं करनी पड़ेगी. 15 अगस्त से इस ट्रेन में जनरल बोगियों की संख्या बढ़ाकर 4 से 6 कर दी जाएगी. यहां तक की घंटों लाइन में लगने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.

कष्टदायक यात्रा से मिलेगी राहत

बता दें कि वर्तमान में इस ट्रेन में चार जनरल कोच हैं. इसके एक कोच में 100 लोगों के बैठने की व्यवस्था है, लेकिन इसमें 300 तक यात्रियों को चढ़ाया जाता है. स्थिति ऐसी होती है कि लोगों के पैर तक रखने की जगह नहीं होती है. ऐसे में यात्रियों का सफर कष्टदायक होता है. यहां तक कि यात्रियों को सीट के लिए छह से आठ घंटे तक लाइन में लगना पड़ता है.

बिहार का ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

कम होगी स्लीपर कोच की दो बोगियां

अब दो और कोच जुड़ने से एक-दूसरे पर लदकर कष्टप्रद यात्रा से राहत मिलेगी. जानकारी के अनुसार जनरल बोगियां दो स्लीपर कोच हटाकर जोड़े जाएंगे. ये बोगियां हटने से स्लीपर कोच की संख्या सात से घटकर पांच हो जाएगी. एक तरफ जनरल बोगियों की संख्या बढ़ने से इस श्रेणी में सफर करने वालों की सुविधा तो बढ़ेगी, लेकिन स्लीपर कोच में चलने वाले यात्रियों के लिए दिक्कतें आएंगी. इस ट्रेन में हमेशा टिकटों की लंबी वेटिंग रहती है. दो स्लीपर बोगी कम होने से अब इस श्रेणी में सफर करने वालों को कंफर्म टिकट के लिए और परेशानी बढ़ सकती है.

इसे भी पढ़ें: बिहार में यहां भगवान बुद्ध की अस्थियों को मिली बुलेटप्रूफ सुरक्षा, जानिए क्यों की गई यह विशेष पहल