कैशलेस हुई परिवहन निगम की बसें, बिहार के इस जिले में यात्रियों को मिली सुविधा

Bihar News: भागलपुर परिवहन निगम ने पहली बार ई-टिकटिंग मशीन के माध्यम से टिकट देने की सुविधा शुरू की है. यह सेवा गुरुवार से पूर्णिया रूट की दो बसों में शुरू की गई है. धीरे-धीरे इस सेवा का विस्तार किया जाएगा.

By Rani Thakur | September 12, 2025 2:09 PM

Bihar News: भागलपुर परिवहन निगम ने पहली बार ई-टिकटिंग मशीन के माध्यम से टिकट देने की सुविधा शुरू की है. यह सेवा गुरुवार से पूर्णिया रूट की दो बसों में शुरू की गई है. धीरे-धीरे इस सेवा का विस्तार किया जाएगा. इस नए सिस्टम के आने से अब कंडक्टर मनमाना भाड़ा नहीं वसूल सकेंगे.

ऐसे होगा कैशलेस भुगतान

बस में सफर करने वाले यात्री डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, फोन पे, गूगल पे जैसे माध्यमों से कैशलेस भुगतान कर सकेंगे. मिली जानकारी के अनुसार ई-टिकटिंग मशीन के अपग्रेडेशन का काम चल रहा है. इस मशीन पर रूट, भाड़ा और अन्य जानकारियों को अपडेट किया जा रहा है. इस नई प्रणाली की ट्रेनिंग कंडक्टरों को भी दी जा रही है.

पूर्णिया जाएंगी 23 बसें

वहीं दूसरी ओर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर मुख्यालय से 23 बसों को पूर्णिया भेजने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए परिवहन निगम की तरफ से तैयारी शुरू कर दी गई है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

क्या कहते हैं यात्री?

इस बस से पूर्णिया जाने वाले एक यात्री के अनुसार फोन के माध्यम से पेमेंट करके टिकट लिया है, जो काफी सुविधाजनक है. पहले हाथ से टिकट काटा जाता था, लेकिन अब मशीन से टिकट मिलना एक नया अनुभव है.

इसे भी पढ़ें: पटना की सड़कों पर दौड़ने लगीं पिंक बसें, जानिए आगे का प्लान