Bhagalpur News. कागज पर चार महीने से काम जारी, जमीन पर पाइलिंग का काम भी शुरू नहीं

बौंसी रोड आरओबी का निर्माण.

By KALI KINKER MISHRA | October 11, 2025 9:26 PM

भागलपुर टू गोराडीह आरओबी: आरओबी को ढाई साल में तैयार करना है, लेकिन शुरुआत में हुई देरी से समय पर बन पाने पर संशय

ब्रजेश, भागलपुरशहर का दूसरा रेलवे ओवर ब्रिज बौंसी रेल पुल संख्या-2 पर बनना है. इसका निर्माण कार्य कागज पर 17 जून 2025 से शुरू दिखाया गया है. हकीकत यह है कि अब तक पाइलिंग भी शुरू नहीं हुई है. इसको ढाई साल में बनाकर तैयार करना है और इसके लिए तिथि 16 दिसंबर 2027 निर्धारित की गयी है. लगभग चार महीने की देरी के बाद भी काम शुरू नहीं होने से समय पर निर्माण पूरा हो पाने में संशय है. सूचना अधिकार कार्यकर्ता अजीत कुमार सिंह की मांग पर पुल निर्माण निगम के लोक सूचना पदाधिकारी इंद्रदेव प्रसाद ने जवाब दिया है. यह दक्षिणी शहरवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है, जिसके पूरा होने से तरक्की राह खुलेगी. लेकिन, इसे नजरअंदाज किया जा रहा है.

लोगों का कहना है कि यह पुल दक्षिणी भागलपुर के लिए अत्यंत जरूरी है. इसके बन जाने से ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी. लोग चाहते हैं कि कागजी नहीं, जमीनी स्तर पर काम जल्द दिखे. दरअसल, जब यह बनेगा, तो इसकी कनेक्टिविटी भोलानाथ आरओबी से होने की वजह से बाइपास की ओर से आने वाले लोगों सहित दक्षिणी शहर वासियों के लिए बिना किसी रुकावट के कचहरी चौक तक पहुंचना आसान हो जायेगा. वर्तमान में बौंसी रेल पुल संख्या-2 और भोलानाथ अंडरपास के जलजमाव को पार करना बड़ी चुनौती बनी हुई है. यह काम देवघर की ठेका एजेंसी को 66 करोड़ 96 लाख 20 हजार 824 रुपये में मिला है.

लागत में हुई बचत, कम दर पर मिला है बनाने का ठेका

हरदेव कंस्ट्रक्शन कंपनी को यह प्रोजेक्ट सबसे कम दर पर मिला है. कंपनी ने टेंडर वेल्यू से 17.51 प्रतिशत कम रेट पर निर्माण की पेशकश की थी. आरओबी का मूल टेंडर मूल्य 81 करोड़ 17 लाख 60 हजार रुपये था, लेकिन यह पुल 66 करोड़ 96 लाख 20 हजार 824 रुपये में बनेगा.

शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को भी मिलेगा बड़ा लाभ

आरओबी निर्माण से न सिर्फ जलजमाव की परेशानी खत्म होगी, बल्कि पूरे दक्षिणी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में भी बड़ा सुधार आयेगा. फिलहाल बौंसी अंडरपास पर पानी भर जाने से वैकल्पिक रास्तों पर भारी दबाव पड़ता है. ओवरब्रिज बन जाने से भारी वाहनों की आवाजाही भी आसान होगी और आवागमन में लगने वाला समय घटेगा.

अतिक्रमण हटाने तक की कार्रवाई नहीं

बौंसी रेल पुल संख्या-2 पर सड़क सह ऊपरी पुल यानी आरओबी बनाने के लिए इस रास्ते पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं हो सकी है. हालांकि, पुल निर्माण निगम ने जगदीशपुर, सबौर व गोराडीह अंचलाधिकारी को सरकार भूमि का सीमांकन के लिए अनुरोध पत्र भेजा है. वहीं, बताया जा रहा है कि सर्वे का कार्य पूरा कर लिया गया है.

कोट

आरओबी के लिए पाइलिंग का कार्य जल्द शुरू होगा. अत्याधुनिक मशीन मंगा लिया गया है. अगले दो-तीन दिन में पाइलिंग होने लगेगा. इसके बाद कार्य तेजी से होगा.

ज्ञानचंद्र दास, वरीय प्रोजेक्ट इंजीनियर

पुल निर्माण निगम, भागलपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है