bhagalpur news. बालक में भागलपुर व बालिका में पटना का जलवा

सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल विद्यालय तीरंदाजी प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को अंडर-14 व 19 बालक एवं बालिका वर्ग का इंडियन राउंड की स्पर्धा खेली गयी

By ATUL KUMAR | November 10, 2025 12:40 AM

सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल विद्यालय तीरंदाजी प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को अंडर-14 व 19 बालक एवं बालिका वर्ग का इंडियन राउंड की स्पर्धा खेली गयी. दूसरे दिन भागलपुर, पटना व मगध प्रमंडल के खिलाड़ियों का जलवा रहा. जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने बताया कि फाइनल मुकाबला सोमवार को खेला जायेगा. मौके पर चंदन कुमार, सरोज कुमार, जयप्रकाश कुमार, शिवम भगत, विनेश हेंब्रम, सोनू कुमार, बलराम प्रसाद, आशुतोष कुमार, अविनाश ओझा, निर्भय कुमार सिंह, किशन कुमार, अमन कुमार, कुंदन हेंब्रम आदि मौजूद थे. दूसरे दिन के खेल के नतीजे अंडर-19 बालक (40 मीटर) : गुलशन कुमार (भागलपुर ) प्रथम प्रेम शर्मा (पटना ) द्वितीय आयुष कुमार (पटना ) तृतीय अंडर-19 बालक (30 मीटर) प्रेम शर्मा (पटना ) प्रथम आयुष कुमार (पटना ) दूसरे गुलशन कुमार (भागलपुर) तृतीय अंडर-19 बालक (ओवरऑल) गुलशन कुमार (भागलपुर ) प्रथम प्रेम शर्मा (पटना ) द्वितीय आयुष कुमार (भागलपुर ) तृतीय अंडर-19 बालिका (40 मीटर) माही कुमारी (पटना ) प्रथम अर्पणा कुमारी (मगध ) द्वितीय मानसी वर्मा (मगध ) तृतीय अंडर-19 बालिका (30 मीटर) माही कुमारी (मगध ) प्रथम मानसी वर्मा (मगध ) द्वितीय अपर्णा कुमारी (पटना ) तृतीय अंडर-19 बालिका (ओवर ऑल ) माही कुमारी (मगध ) प्रथम अपर्णा कुमारी (पटना ) द्वितीय मानसी वर्मा (मगध ) तृतीय अंडर-14 बालक (ओवर ऑल) करण कुमार (मगध ) प्रथम आदर्श कुमार (मगध ) द्वितीय आयुष कुमार (पटना ) तृतीय अंडर-14 बालिका (ओवर ऑल) सलोनी कुमारी (मगध ) प्रथम निशु कुमारी (पटना ) द्वितीय छोटी सिंह (मगध ) तृतीय

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है