Bihar News: भागलपुर में स्कूल गए दो बच्चे रहस्यमय तरीके से लापता, क्या गेम के चक्कर में हुए गायब?

Bihar News: भागलपुर में स्कूल गए दो बच्चे रहस्यमय तरीके से गायब हो गए. स्कूल ने गेमिंग से जुड़ी जानकारी पुलिस को दी है. वहीं बच्चों को ढूंढने के लिए परिजन व स्थानीय लोग भी जुटे हैं.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 29, 2025 11:34 AM

Bihar News: दो स्कूली बच्चे रहस्यमय तरीके से गायब हो गए. इन बच्चों की खोज जारी है. भागलपुर के पीरपैंती का यह मामला है जहां बिहार-झारखंड बॉर्डर इलाके पर स्थित एक प्राइवेट स्कूल से अचानक दो बच्चे लापता हो गए. ईशीपुर थाना में इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

स्कूल गए दो बच्चे हुए लापता

बिहार-झारखंड सीमा पर स्थित एक निजी स्कूल गए बच्चों के लापता होने से हड़कंप मचा हुआ है. पचरूखी के पूर्व मुखिया धीरेंद्र भारती ने ईशीपुर थाने में आवेदन दिया है. बताया कि उनका छोटा बेटा चंचल स्कूल गया था. इसी दौरान स्कूल प्रबंधन की ओर से 11 बजे फोन पर यह सूचना दी गयी कि बच्चा लापता हो गया है. वहीं जानकारी मिली कि चंचल के साथ एक और बच्चा लापता हुआ है.

ALSO READ: NHAI और भू-अर्जन घोटाले के पैसे विदेशों में खपाए! बिहार में बैंक मैनेजर पर ED ने कराया केस दर्ज

कहां गए दोनों बच्चे? पहेली बनी है घटना

धीरेंद्र भारती के बेटे चंचल के साथ ही धुनियाचक गांव का भी एक बच्चा गायब है. यह जानकारी मिलते ही बच्चों के परिजन व स्थानीय लोग ग्रुप बनाकर अलग-अलग जगहों में बच्चों की खोज में जुटे. लेकिन सफलता नहीं मिली. बच्चा कहां है. वो भटक कर कहीं गया या फिर किसी साजिश का शिकार हुआ है, इसे लेकर घर के लोग भी डरे हुए हैं. उन्हें अनहोनी की आशंका सता रही है.

गेमिंग से जुड़ा मामला, पुलिस जांच में जुटी

स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को एक पेपर पर गेमिंग से जुड़ा कुछ साक्ष्य दिया है. ऐसा बताया जा रहा है कि बच्चे कोई गेम खेलते थे जिसमें कोई गोल करने का प्रयास करना होता था. इसी को लेकर बच्चे भटक गए होंगे, ऐसी आशंका जतायी जा रही है. ईशीपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.