bhagalpur news. राज्यस्तरीय अंतर जिला रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में भागलपुर को नौ पदक

बिहार स्केटिंग एसोसिएशन की ओर से पटना में 11 मई को राज्यस्तरीय अंतर जिला रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी

By ATUL KUMAR | May 15, 2025 1:05 AM

भागलपुर. बिहार स्केटिंग एसोसिएशन की ओर से पटना में 11 मई को राज्यस्तरीय अंतर जिला रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें भागलपुर जिले के खिलाड़ियों को नौ पदक प्राप्त हुआ. अंडर-10 से 12 वर्ष वर्ग में यश राज व आद्या चौबे को स्वर्ण व अतीक्ष को रजत पदक मिला. अंडर छह से आठ वर्ग में नव्य आनंद को कांस्य, अंडर छह वर्ग में महिका श्री को स्वर्ण, आनशी को रजत, सारांश वानी को स्वर्ण, अयान आसिफ को रजत व देवयांश को कांस्य पदक मिला. स्केटिंग कोच अमन व ट्रेनर सोनू कुमार ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है