bhagalpur news. राज्यस्तरीय स्केटिंग प्रतियोगिता में भागलपुर को नौ पदक

पटना में 11 मई को आयोजित राज्य स्तरीय अंतर जिला रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में भागलपुर जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल नौ पदक अपने नाम किए

By ATUL KUMAR | May 16, 2025 1:57 AM

भागलपुर – पटना में 11 मई को आयोजित राज्य स्तरीय अंतर जिला रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में भागलपुर जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल नौ पदक अपने नाम किए. बिहार स्केटिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में अलग-अलग आयु वर्ग में भागलपुर के बच्चों ने दमखम दिखाया.

अंडर-12 वर्ग में सेंट टेरेसा के यश राज और होली फैमिली स्कूल की आद्या चौबे ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि माउंट एससी के अतीक्ष को रजत पदक मिला. अंडर-8 वर्ग में सेंट जोसेफ की नव्य आनंद ने कांस्य पदक हासिल किया. अंडर-6 बालिका वर्ग में कार्मेल स्कूल की महिका श्री ने स्वर्ण और प्ले किड्स स्कूल की आनशी ने रजत पदक जीता. अंडर-6 बालक वर्ग में सेंट टेरेसा के सारांश वानी ने स्वर्ण, प्ले किड्स स्कूल के अयान आसिफ ने रजत और माउंट एससी के देवयांश ने कांस्य पदक जीता.

खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर कोच अमन सर, सोनू कुमार, अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी जेम्स फाइटर, डॉ. अर्जुन, मनीष आनंद, धर्मेश चौधरी, राज कुमार रजक, शैलेश आनंद, सोमू कुमार और हर्ष कुमार ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है