Video: देखते ही देखते गंगा में समा गया जलमीनार, बिहार के भागलपुर में बाढ़ से हाहाकार

Video: बिहार में बाढ़ से तबाही शुरू हो गयी है. भागलपुर के नवगछिया में बाढ़ का पानी लोगों की मुसीबत बढ़ा चुका है. एक जलमीनार कटाव की भेंट चढ़ गया. देखते ही देखते जलमीनार पानी में समा गया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 9, 2025 5:06 PM

अंजनी कुमार कश्यप, नवगछिया: नवगछिया में गंगा नदी ने विकराल रूप धारण कर लिया है. कई गांव भीषण कटाव की मार झेल रहे हैं. नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखण्ड का तीनटंगा कटाव की चपेट में है. यहां झल्लू दास टोला और ज्ञानी दास टोला में कटाव शुरू हो गया है. शनिवार को ज्ञानी दास टोला में एक जलमीनार कटाव की भेंट चढ़ गया. देखते ही देखते जलमीनार गंगा में समा गया. इसका वीडियो भी कुछ लोगों ने रिकॉर्ड किया. अब गंगा अपना दायरा बढाते हुए गांव की ओर बढ़ रही है. कई घर कटाव के मुहाने पर है. लोग डरे-सहमे हुए हैं.