bhagalpur news. स्टार्टअप में बीएयू को मिला राज्य में दूसरा स्थान
बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर ने 46 स्टार्टअप में उद्योग मंत्रालय बिहार सरकार द्वारा जारी रैंकिंग में दूसरा स्थान प्राप्त किया.
By ATUL KUMAR |
May 24, 2025 12:46 AM
सबौर
...
बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर ने 46 स्टार्टअप में उद्योग मंत्रालय बिहार सरकार द्वारा जारी रैंकिंग में दूसरा स्थान प्राप्त किया. इस शीर्ष स्थान तक पहुंचाने का श्रेय अनुसंधान निदेशक और नोडल पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार सिंह और उनकी टीम को लगातार मेहनत के परिणाम का यह सफल कोशिश है. यह उपलब्धि बिहार को एक प्रमुख कृषि स्टार्टअप और हमारे स्टार्टअप सेल नए उद्यमियों को कृषि आधारित व्यावसायिक अवसरों की ओर प्रेरित कर रहे हैं. कुलपति डॉ डीआर सिंह ने कहा कि यह हमारे विश्वविद्यालय के स्टार्टअप और नवाचार प्रयासों के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है. यह उपलब्धि हमें बिहार को एक प्रमुख कृषि स्टार्टअप और इन्नोवेशन हब बनाने के लिए प्रेरित करेगी. स्टार्टअप सेल का नेतृत्व डॉक्टर एके सिंह नोडल पदाधिकारी एवं अनुसंधान निदेशक डॉ नीतू कुमारी फैकल्टी इंचार्ज और मिस मेघा कुमारी स्टार्टअप कोऑर्डिनेटर कर रहे हैं. बीएयू सबौर का स्टार्टअप सेल सतत कृषि बायोटेक्नोलॉजी एग्री प्रोसेसिंग और स्मार्ट फार्मिंग जैसे क्षेत्रों में नवाचारों को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहा है. इन केंद्रों के माध्यम से युवा उद्यमियों किसानों, शोधकर्ताओं और कृषि व्यवसायियों को मार्गदर्शन तकनीकी सहायता और वित्तीय सहयोग प्रदान किया जा रहा है. स्टार्टअप सेल द्वारा की जा रही सहायता से युवा उद्यमी अपनी सोच को व्यावसायिक सफलता में परिवर्तित कर रहे हैं एवं स्टार्टअप सेल का लक्ष्य बिहार को एक प्रमुख कृषि बिजनेस हब बनाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है