Bhagalpur News. लोन रिकवरी का नोटिस देने गये बैंक कर्मी पर किया तलवार से हमला
रिकवरी एजेंट पर तलवार से हमला.
– इशाकचक थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज, पुलिस ने प्रारंभ किया अनुसंधान इशाकचक मोहल्ले में लोन रिकवरी का नोटिस देने गये बैंक कर्मी पर ऋणधारक ने तलवार पर हमला कर दिया है. हमले में बैंककर्मी कमलनगर कॉलोनी मिरजानहाट निवासी देवकी नंदन मिश्र बाल बाल बचे. तलवार के प्रहार को उन्होंने हाथ से रोकने की कोशिश की, जिससे उनका हाथ कट गया और वे लहूलुहान हो गये. बैंक कर्मी ने मामले की प्राथमिकी इशाकचक थाने में दर्ज करायी है. देवकीनंदन मिश्र के अनुसार वे बैंक ऑफ इंडिया अलीगंज शाखा में दफ्तरी पद पर कार्यरत हैं. मंगलवार को वे लोन रिकवरी नोटिस देने इशाकचक मोहल्ले के ऋणधारक रंजन कुमार राय के आवास पर गये थे. घर जाने के बाद पता चला कि रंजन कुमार राय घर पर नहीं हैं. उनकी पत्नी को नोटिस लेने को कहा गया. बैंक कर्मी ने बताया कि वे बात ही कर रहे थे कि तभी छत से रंजन कुमार राय उतर कर आया और गाली गलौज करने लगा. इसी बीच वह घर के अंदर गया और एक तलवार निकाल कर उसके सर पर प्रहार कर दिया. उसने तलवार के हमले को हाथ से रोका, इसी क्रम में हाथ कट गया. इसके बाद उन्होंने भाग कर जान बचायी. बैंक कर्मी ने कहा कि अगर तलवार का प्रहार उसके सर पर होता तो आज उनकी मृत्यु निश्चित थी. बैंक कर्मी ने बताया कि रंजन कुमार राय पर 3,40,991 रुपये का ऋण बकाया है. इसी संदर्भ में बैंक से निर्गत नोटिस को वे रिसीव कराने उनके घर पर गये थे. बैंककर्मी ने स्थानीय अस्पताल में अपना इलाज कराया है. इधर इशाकचक थाना पुलिस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
